JFF 2025: सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में होगा जागरण फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ, 650 से ज्यादा फिल्में होंगी प्रदर्शित
जागरण फिल्म फेस्टिवल का 13वां संस्करण दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में शुरू हो गया है। इस फिल्म फेस्टिवल में 650 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी। गुरुदत्त को श्रद्धांजलि दी जाएगी और शबाना आजमी के सिनेमा में 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा। बच्चों के लिए विशेष स्क्रीनिंग होगी जिसमें तन्वी द ग्रेट और सितारे जमीन पर जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) के 13वें संस्करण का आगाज दिल्ली के सिरी फोर्ट आडिटोरियम में बृहस्पतिवार से होगा।
सिनेमा और इससे जुड़े विविध पहलुओं से रूबरू कराने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणियों में करीब 650 फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके अलावा मास्टरक्लास, लाइव चर्चा, लाइव ऑडिशंस सत्रों में सिने जगत के दिग्गजों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
जेएफएफ दिल्ली से शुरू होकर देश के आठ राज्यों के 14 शहरों की यात्रा करते हुए मुंबई में भव्य अवार्ड समारोह के साथ सम्पन्न होगा। दिल्ली में जेएफएफ चार दिन चार से सात सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, जहां वैश्विक सिनेमा का जादू बिखरेगा।
क्षेत्रीय और बाॅलीवुड फिल्मों के साथ कई अंतरराष्ट्रीय फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी। पिछले कई सालों से जेएफएफ युवाओं के लिए फिल्मों की जानकारी बढ़ाने, मनोरंजन और सिनेमा की बारीकियां समझने के लिए बेहतरीन मंच बना हुआ है।
दिल्ली चैप्टर की शुरुआत नेटफ्लिक्स ओरिजिनल '' इंस्पेक्टर जेंडे '' के वर्ल्ड प्रीमियर और बेल्जियम की पारिवारिक ड्रामा फिल्म '' साॅफ्ट लीव्स '' के भारत प्रीमियर से होगी।
सिनेमा के दिग्गजों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
इस साल फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक गुरुदत्त को उनकी जन्म शताब्दी के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान जाने-माने फिल्म निर्माता आर बाल्की गुरु दत्त विशेष चर्चा में भाग लेंगे।
इसके अलावा अभिनेत्री शबाना आजमी के सिनेमा में 50 साल और आइकाॅनिक फिल्म ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने पर विशेष समारोह होगा।फिल्म फेस्टिवल में सिनेमा को ऊंचाई पर ले जाने वाली कई शख्सियतों श्याम बेनेगल, मनोज कुमार, शाजी एन करुण, प्रीतीश नंदी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
और खास फिल्मों का प्रदर्शन होगा- जिनमें अंकुर, मंडी, पुकार, पूरब और पश्चिम हजारों ख्वाहिशें जैसी फिल्में शामिल हैं।
बच्चों और दिव्यांगों के लिए खास स्क्रीनिंग
जागरण फिल्म महोत्सव 2025 इस 13वें संस्करण में "सभी के लिए अच्छा सिनेमा" के तहत बच्चों के लिए खास फिल्में भी लेकर आया है। रोजाना सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक बच्चों के लिए विशेष (18 वर्ष से कम आयु के लिए) फिल्में दिखाई जाएंगी।
इसमें भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को शार्ट फिल्में, एनिमेटेड फिल्में, फीचर और डाक्यूमेंट्री फिल्में देखने का मौका मिलेगा। इन फिल्मों के जरिए बच्चे दोस्ती, रोमांच, कल्पनाशीलता, साहस और सहानुभूति जैसी भावनाएं महसूस कर सकेंगे।
बच्चों के लिए ''धनक'', ''सुमी'', ''नानी तेरी मोरनी'', ''अप्पू'', ''गांधी एंड कंपनी'', ''अगर मगर लेकिन परंतु'', ''बाइसिकल डेज'', ''फ्रेंड्स बुक'' और ''छोटा भीम'' जैसी फिल्में प्रदर्शित होंगी।
इसके अलावा सिनेमा की समावेशिता दर्शाते हुए दिव्यांग श्रेणी (ऑटिस्टिक) श्रेणी के तहत ''तन्वी द ग्रेट'' और ''सितारे जमीन पर'' फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। जेएफएफ का आयोजन रजनीगंधा के सहयोग से किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।