राजधानी में फिर कत्ल: युवक को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी
पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि फरदीन ने दो युवकों से उनके गंतव्य के बारे में पूछा था जिससे नाराज होकर उन्होंने नशे की हालत में उस पर हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में जाफराबाद इलाके में हत्या का वारदात से सनसनी फैल गई। कहासुनी होने पर एक युवक की चाकू से वार करके हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान फरदीन के रूप में हुई है। जान गंवाने वाले ने दो युवकों से गली में पूछा था कि वह कहा जा रहे हैं, इससे नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि आरोपी नशे की हालत में थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।