Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jacqueline Fernandez Questioned: सात घंटे बाद EoW ऑफिस से निकलीं जैकलीन, कॉनमैन सुकेश मामले में दिल्ली पुलिस कर रही है पूछताछ

    Jacqueline Fernandez News कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज ms सोमवार को दिल्ली पुलिस ने करीब सात घंटे पूछताछ की। वह दोपहर करीब दो बजे दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के कार्यालय पहुंची थीं।

    By GeetarjunEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 09:57 PM (IST)
    Hero Image
    सात घंटे बाद EoW ऑफिस से निकलीं जैकलीन फर्नांडिज (फोटो क्रेडिट- ANI)।

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज से सोमवार को दिल्ली पुलिस ने करीब सात घंटे पूछताछ की। वह दोपहर करीब दो बजे दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के कार्यालय पहुंची थीं। जिसके बाद वो करीब साढ़े 9 बजे ऑफिस से बाहर निकलीं। जैकलीन से इससे पहले बुधवार को भी पूछताछ हुई थी। उनसे अब तक दिल्ली पुलिस दो बार पूछताछ कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकेश मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने इससे पहले जैकलीन से 14 सितंबर (बुधवार) को पूछताछ की थी। उस दिन साथ में सुकेश की एजेंट पिंकी ईरानी भी पूछताछ के लिए पेश हुई थी। उसके दूसरे दिन बृहस्पतिवार को नोरा फतेही, उनके जीजा बॉबी और पिंकी ईरानी से पूछताछ की गई थी।

    ये भी पढ़ें- Shivaji Tallest Statue: गाजियाबाद में बन रही शिवाजी की सबसे ऊंची प्रतिमा, मुंबई में अरब सागर में लगाई जाएगी; खर्च होंगे 3600 करोड़ रुपये

    बुधवार की पूछताछ में खुद का किया था बचाव

    सूत्रों के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडिज ने बुधवार को पूछताछ के दौरान खुद का बचाव करते हुए नोरा फतेही से जुड़ी कुछ बातें बताई थीं। जिन्हें स्पष्ट करने के लिए बृहस्पतिवार को नोरा फतेही और अन्य दोनों से भी पूछताछ की गई थी।

    परिवार को गिफ्ट कीं महंगी गाड़ियां

    दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जैकलीन के बहरीन में रहने वाले पिता को सुकेश ने 2020 में 2013 मॉडल की पुरानी पोर्शे कार और मां को पुरानी बीएमडब्ल्यू कार, यूएस के नार्थ कैरोलीना में रहने वाली बहन को भी पुरानी बीएमडब्ल्यू कार और जैकलीन को नई मिनी कूपर कार दी थी। बता दें कि जैकलीन सुकेश से शादी करने वाली थीं, यह बात उन्होंने अक्षय कुमार और सलमान खान को भी बताई थी। लेकिन जब उन्हें सुकेश की आपराधिक छवि के बारे में पता चला तो उन्होंने उससे दूरी बना ली थी।

    ये भी पढ़ें- Delhi Monkeypox Case: तीन दिन बाद फिर मिला मंकीपाक्स का मरीज, दिल्ली में 9 हुई केसों की संख्या

    सुकेश ने नोरा के जीजा के जरिए ही उन्हें बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी। जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये थी। पूछताछ में नोरा ने बताया कि वह सुकेश से कभी नहीं मिलीं। उनकी केवल व्हाट्सएप पर ही बात होती थी।

    इन्हें पूछताछ के लिए जल्द बुलाया जा सकता है

    पुलिस सूत्रों की मानें तो सुकेश मामले में अभिनेत्री निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल से भी जल्द पूछताछ की जा सकती है। इन्होंने सुकेश से मुलाकात की थी।