Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JAC Delhi 2022 Counselling: सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जैक में सोमवार से दाखिला प्रक्रिया होगी शुरू

    By Manisha GargEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 07:36 PM (IST)

    सोमवार को ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जेईई मेंस परीक्षा में 15 हजार तक रैंक हासिल की है उनका दाखिला किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को काउंसलिंग के दौरान आवंटित किए गए इंस्टिट्यूट पर सुबह दस बजे से शाम चार बजे के बीच पहुंचकर अपने कागजातों को सत्यापित कराना है।

    Hero Image
    सोमवार को जेईई मेंस परीक्षा में 15 हजार तक रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों का होगा दाखिला।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग (जैक) दिल्ली की पहली काउंसलिंग के नतीजों के आधार पर ओबीसी, एससी, एसटी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब सोमवार से सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया आरंभ हाेने जा रही है। सोमवार को ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जेईई मेंस परीक्षा में 15 हजार तक रैंक हासिल की है, उनका दाखिला किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को काउंसलिंग के दौरान आवंटित किए गए इंस्टिट्यूट पर सुबह दस बजे से शाम चार बजे के बीच पहुंचकर अपने कागजातों को सत्यापित कराना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि विद्यार्थी ऐसा नहीं करते हैं ताे उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। कागजात सत्यापित कराने के साथ आवंटित संस्थान की फीस का भुगतान करना भी अनिवार्य है। तभी सीट को पक्की माना जाएगा। वहीं मंगलवार को 15 हजार से अधिक रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के कागजात सत्यापित कर उनका दाखिला सुनिश्चित किया जाएगा।

    विशेषज्ञों की सलाह हैं कि पहले चरण की काउंसलिंग में आवंटित की गई सीट से यदि विद्यार्थी खुश नहीं है बावजूद इसके वे सीट को पक्की करें, ताकि उनके पास दूसरे चरण की काउंसलिंग में अवसर उपलब्ध रहे। काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विद्यार्थी उसका पालन सुनिश्चित करें। इसके अलावा पांच अक्टूबर को दूसरे चरण की आनलाइन काउंसलिंग होगी।

    बता दें, जैक में बैचलर आफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) व बैचलर आफ टेक्नोलाजी (बीटेक) कोर्स के लिए दाखिला होता है। जैक में एनएसयूटी (नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय), डीटीयू (दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय), दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय(डीएसइयू), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट आफ इंफार्मेशन एंड टेक्नोलाजी(आइआइआइटी-दिल्ली) व इंदिरा गांधी महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (आइजीडीटीयूडब्ल्यू) शामिल है।

    जरूरी कागजातों की सूची 

    • जेईई मेंस परीक्षा एडमिट कार्ड
    • परीक्षा स्कोर कार्ड
    • दसवीं की मार्कशीट
    • बारहवीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
    • स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट व माइग्रेशन सर्टिफिकेट
    • मेडिकल सर्टिफिकेट
    • आधार कार्ड
    • पास बुक व चेक की फोटोकापी

    Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, आइसीयू में किया गया शिफ्ट

    दिल्ली- एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

    comedy show banner
    comedy show banner