Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: RML अस्पताल के OPD कमरों में मरीजों का पहुंचना होगा आसान, सोमवार से लागू होगी नई व्यवस्था

    Updated: Sun, 05 May 2024 10:02 AM (IST)

    आरएमएल अस्पताल में प्रतिदिन करीब 7500 हजार मरीज के लिए पहुंचते हैं। अब ओपीडी में हर डॉक्टर के कमरों का नंबर क्रमवार दिए जाएंगे। इस आदेश पर अमल होने से ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi News: RML अस्पताल के OPD कमरों में मरीजों का पहुंचना होगा आसान

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आरएमएल अस्पताल के ओपीडी ब्लाक में कमरों का नंबर बदलेगा। ओपीडी में हर डॉक्टर के कमरों का नंबर अब क्रमवार दिए जाएंगे। सोमवार से ही यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।

    इस बाबत अस्पताल प्रशासन ने आदेश जारी किया है। इस आदेश पर अमल होने से अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को डॉक्टर का कमरा ढूंढने में परेशानी परेशानी नहीं होगी। वे आसानी से ओपीडी में संबंधित विभाग के डॉक्टर के कमरे में पहुंच सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएमएल अस्पताल दिल्ली के बड़े अस्पतालों में शुमार है। इस वजह से एम्स व सफदरजंग के बाद इस अस्पताल में मरीजों की भीड़ अधिक होती है। इसलिए यह दिल्ली का तीसरा सबसे व्यस्त अस्पताल है।

    अस्पताल में रोजाना पहुंचते हैं करीब 7500 हजार मरीज

    इस अस्पताल में प्रतिदिन करीब 7500 हजार मरीज के लिए पहुंचते हैं। ओपीडी काउंटर पर पंजीकरण के बाद मरीज को दिए जाने वाले ओपीडी कार्ड पर डॉक्टर का कमरा लिखा होता है, जहां मरीज को जाने के लिए कहा जाता है।

    अस्पताल के ओपीडी ब्लाक में डॉक्टरों के कमरों का नंबर क्रमवार दर्ज नहीं है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मौजूदा व्यवस्था के कारण ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचने वाले नए मरीजों को डॉक्टर का कमरा तलाश करने में परेशानी होती है। क्योंकि मरीजों को पता नहीं होता कि अस्पताल में कौन सा ब्लाक किस जगह है।

    पुराने नंबर हटाने के निर्देश

    इस वजह से मरीज भटकने को मजबूर होते हैं। इसके मद्देनजर अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी ब्लाक में सभी विभागों के डॉक्टरों के कमरों का नंबर बदलकर नए सिरे से क्रमवार लिखे जाने का फैसला लिया है। इसलिए डॉक्टरों को पुराने नंबर हटाने के निर्देश दिए हैं।