Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam में बर्बरता से पहले दिल्ली को दहलाने की थी साजिश, ISI एजेंट अंसारुल मियां ने पूछताछ में उगले खौफनाक राज

    Updated: Fri, 23 May 2025 07:36 AM (IST)

    केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है जिसमें नेपाली मूल के एजेंट अंसारुल मियां अंसारी और उसके सहयोगी अखलाक आजम को गिरफ्तार किया गया है। अंसारुल दिल्ली में आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था और अखलाक भारतीय सेना के दस्तावेजों को आईएसआई तक पहुंचाने में उसकी मदद कर रहा था।

    Hero Image
    आइबी ने नेपाली मूल के एजेंट अंसारुल मियां अंसारी को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने दिल्ली से रांची तक फैले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस वर्ष जनवरी से मार्च के बीच चले आपरेशन में आइबी ने नेपाली मूल के एजेंट अंसारुल मियां अंसारी को दिल्ली से 15 फरवरी को और उसके सहयोगी अखलाक आजम को रांची से तीन मार्च को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले से पहले की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, अंसारुल मियां दिल्ली में कई स्थानों की रेकी कर रहा था, जिससे वह राजधानी में आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। अखलाक आइएसआइ के अधिकारियों तक भारतीय सेना के दस्तावेजों को पहुंचाने में अंसारुल की मदद कर रहा था। 

    स्पेशल सेल ने गोपनीय जानकारी साझा करने के लिए इनके खिलाफ आफीशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अंसारुल को मध्य जिला स्थित होटल से गिरफ्तार किया गया, जब वह पाकिस्तान भागने की योजना बना रहा था। उसके कब्जे से भारतीय सेना और सशस्त्र बलों से जुड़े कई गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए। अंसारुल को आइएसआइ ने इन दस्तावेजों की सीडी बनाकर पाकिस्तान भेजने का निर्देश दिया था, जिसमें उसका साथी अखलाक भी शामिल था। दिल्ली पुलिस ने अप्रैल में चार्जशीट दाखिल की है और दोनों वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद हैं। 

    वहीं, उनसे पूछताछ में पता चला है कि आइएसआइ के कई अन्य एजेंट देश में छिपे हुए हैं, जिनकी तलाश में केंद्रीय जांच एजेंसियां जुटी हुई हैं। अंसारुल मियां ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से नेपाल का निवासी है। वहां से वह कतर पहुंचा और कैब चालक के रूप में काम किया, जहां उसकी मुलाकात एक आइएसआइ हैंडलर से हुई। इसके बाद उसे पाकिस्तान ले जाया गया, जहां आइएसआइ के सीनियर अधिकारियों ने उसे विशेष ट्रेनिंग दी। 

    यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद AIIMS के डॉक्टर तंजीम ने बांटी थी मिठाई, अब हुआ ऐसा एक्‍शन; अक्‍ल आएगी ठिकाने

    अंसारुल का मुख्य मिशन भारतीय सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों को एकत्र कर उन्हें पाकिस्तान भेजना था। हाल के दिनों में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने संवेदनशील जानकारी साझा की और लगातार एक पाकिस्तानी नागरिक के संपर्क में थीं।