Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या BJP की सरकार बनते ही दिल्ली मेट्रो का बढ़ गया किराया? DMRC ने बताई सच्चाई

    सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के किराए में 50% की बढ़ोतरी की अफवाहें फैल रही हैं। DMRC ने इन अफवाहों का खंडन किया है। DMRC ने कहा है कि मेट्रो के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। किराए में बदलाव का फैसला किराया निर्धारण समिति करती है जिसका गठन सरकार करती है। अभी तक सरकार की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

    By Santosh Kumar Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 13 Feb 2025 08:25 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो में कराये में बढ़ोतरी की अपवाहों पर डीएमआरसी का जवाब।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कुछ लोग मेट्रो का किराया बढ़ने की अफवाह फैला रहे हैं। इस तरह के लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कह रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिलने के बाद मेट्रो के किराये में 50 प्रतिशत वृद्धि कर दी गई है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने इसका खंडन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- कुछ लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मेट्रा का किराया बढ़ने का झूठ फैला रहे हैं। मेट्रो के किराये में संशोधन किराया निर्धारण समिति करती है। इस समिति का गठन सरकार करती है। सरकार का इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं आया है। 

    बेंगलुरु मेट्रो ने किराए में बढ़ोतरी का किया एलान

    बता दें, बेंगलुरु मेट्रो ने किराए में बढ़ोतरी का एलान किया है। बेंगलुरू की नम्मा मेट्रो करीब आठ साल में पहली बार किराया बढ़ाने जा रही है, जिसके तहत टिकट की कीमतों में 40-45 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना है। बताया जा रहा है कि बेस किराया 15 रुपये और अधिकतम किराया 85 रुपये हो जाएगा, जो कि मौजूदा 60 रुपये है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला सरकार द्वारा नियुक्त किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों के बाद लिया गया है।

    सोशल मीडिया पर असमंजस की थी स्थिति

    बेंगलुरु मेट्रो में किराए वृद्धि के फैसले को सोशल मीडिया पर कुछ लोग दिल्ली मेट्रो से जोड़कर पोस्ट कर रहे हैं। इससे यूजर्स के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है। कई यूजर्स इस चीज को लेकर डीएमआरसी को टैग कर किराए बढ़ोतरी के बारे में पूछ रहे हैं। ऐसे में डीएमआरसी ने अब एक्स पर पोस्ट कर इसे स्पष्ट कर दिया है।