क्या उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार से हताश हैं अखिलेश यादव? दे रहे लगातार विवादित बयान

Akhilesh Yadav Latest News विनोद बंसल (प्रवक्ता-विहिप) का कहना है कि मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते जिनकी राजनीति रसातल पर चली गई वे अब भी हिंदू द्रोह से बाज नहीं आ रहे। स्मरण रहे कि ये जनता है सब जानती है और सबको अच्छी तरह पहचानती भी है।