IRCTC: गुरु कृपा यात्रा ट्रेन से करें सिक्ख तीर्थस्थलों की सैर, इन रेलवे स्टेशनों से सवार हो सकेंगे यात्री

Guru Kripa Yatra Train शयनयान श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 14100 रुपये एसी तृतीय श्रेणी के लिए 24200 रुपये व एसी द्वितीय श्रेणी के लिए 32300 रुपये किराया देना होगा। इसमें शाकाहारी भोजन होटल बस गाइड और बीमा शुल्क शामिल है।