Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC: गुरु कृपा यात्रा ट्रेन से करें सिक्ख तीर्थस्थलों की सैर, इन रेलवे स्टेशनों से सवार हो सकेंगे यात्री

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 11:49 PM (IST)

    Guru Kripa Yatra Train शयनयान श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 14100 रुपये एसी तृतीय श्रेणी के लिए 24200 रुपये व एसी द्वितीय श्रेणी के लिए 32300 रुपये किराया देना होगा। इसमें शाकाहारी भोजन होटल बस गाइड और बीमा शुल्क शामिल है।

    Hero Image
    IRCTC: गुरु कृपा यात्रा ट्रेन से करें सिक्ख तीर्थस्थलों की सेर, इन रेलवे स्टेशनों से सवार हो सकेंगे यात्री

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। अब रेलवे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनें शुरू की है। रेलवे ने सिक्ख समाज के विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेल अधिकारियों ने बताया कि भारत गौरव पर्यटन ट्रेन, भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की संकल्पना को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेनें चलाई जा रही है। इसी कड़ी में नौ अप्रैल से गुरु कृपा ट्रेन चलेगी। अमृतसर रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन रवाना होगी। इससे श्रद्धालु नांदेड़ स्थित श्री हजूर साहिब, कर्नाटक के बीदर में स्थिति श्री गुरु नानक झीरा साहिब और श्री हरमंदिरजी साहिब पटना के दर्शन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शयनयान व वातानुकूलित कोच लगेंगे

    सात दिनों की यात्रा में यह ट्रेन लगभग 5100 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। इसमें शयनयान श्रेणी के नौ कोच और वातानुकूलित (एसी) तृतीय श्रेणी व द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन में आधुनिक सुविधाओं वाले किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा।

    इन ट्रेनों से भी सवार हो सकेंगे यात्री

    अमृतसर, ब्यास, जालंधर छावनी, लुधियाना, न्यू मोरिंडा, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र तथा दिल्ली सफदरजंग से भी यात्री सवार हो सकेंगें।

    14100 रुपये होगा न्यूनतम किराया

    शयनयान श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 14100 रुपये, एसी तृतीय श्रेणी के लिए 24200 रुपये व एसी द्वितीय श्रेणी के लिए 32300 रुपये किराया देना होगा। इसमें शाकाहारी भोजन, होटल में ठहरने, बसों द्वारा भ्रमण, गाइड सुविधा व बीमा शुल्क शामिल है।

    ट्रेन में स्वच्छता का ध्यान

    यात्रा की पूरी अवधि के दौरान रेलवे की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकाल का ध्यान रखेगी। इससे पहले पांच अप्रैल को लखनऊ से भी गुरु कृपा ट्रेन संचालित करने की घोषणा की गई है।