Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wrestlers Protest: WFI को चलाएगा 3 सदस्यीय पैनल, PT ऊषा बोलीं- पहलवानों के प्रदर्शन से खराब हो रही भारत की छवि

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Thu, 27 Apr 2023 07:30 PM (IST)

    IOA की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने पहलवानों के प्रदर्शन को अनुशासनहीन करार दिया है। कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। WFI प्रेसिडेंट पर पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    पहलवानों का प्रदर्शन अनुशासनहीनता के बराबर- IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा

    नई दिल्ली, पीटीआई। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने पहलवानों के प्रदर्शन को अनुशासनहीन करार दिया है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर आईओए की अध्यक्ष ने गुरुवार को पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता के बराबर है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर पहलवानों का प्रदर्शन भारत की छवि खराब कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलवानों का प्रदर्शन अनुशासनहीनता के बराबर- PT ऊषा

    कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बीच आईओए की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहलवानों के सड़कों पर प्रदर्शन से भारत की छवि खराब हो रही है। साथ ही IOA अध्यक्ष ने प्रदर्शन को अनुशासनहीनता बताया है। पीटी ऊषा ने आगे कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) में यौन उत्पीड़न के लिए एक समिति है, सड़कों पर जाने के बजाय वे पहले हमारे पास आ सकते थे, लेकिन वे IOA में नहीं आए। 

    WFI को चलाएगा 3 सदस्यीय पैनल 

    इसके साथ ही WFI को चलाने के लिए तीन सदस्यीय पैनल को बनाया जाएगा, इसमें आईओए ने पूर्व निशानेबाज सुमा शिरूर, वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा को तीन सदस्यीय एडहॉक पैनल में शामिल किया। पैनल तीसरा सदस्य हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज होंगे, जिनका अभी नाम तय नहीं किया गया है।

    वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने 12 घंटे तक पहलवानों को सुना और एक समिति बनाई। हम भी निष्पक्ष जांच चाहते हैं, 14 बैठकें हुईं। सभी को एक निरीक्षण समिति के समक्ष अपनी बात रखने का अवसर दिया गया। किसी भी थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। 

    IOA प्रेसिडेंट से ऐसी उम्मीद नहीं थी- बजरंग पुनिया

    ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा के बयान पर पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हमें आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से ऐसी कठोर प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी, हमें उनसे समर्थन की उम्मीद थी। बता दें कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

    WFI प्रेसिडेंट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे पहलवान

    फेडरेशन प्रेसिडेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटाया। उनका आरोप है कि शिकायत देने के बावजूद पुलिस सुनने को तैयार नहीं है। खास बात है कि पहलवानों की याचिका पर नोटिस के जवाब में बुधवार को दिल्ली पुलिस ने अपना पक्ष रखा था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच की जरूरत है।