Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहबेरी में हुई कार्रवाई के विरोध में जारी है प्रदर्शन, निवेशकों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

    By Edited By:
    Updated: Sun, 30 Sep 2018 08:02 PM (IST)

    निवेशकों ने कहा कि उनका सब कुछ दांव पर लग चुका है। बिल्डर ने उनकी जेब खाली कर सड़क पर ला दिया है। अपना घरौंदा बचाने के लिए वे हर संभव प्रयास में जुटे ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    शाहबेरी में हुई कार्रवाई के विरोध में जारी है प्रदर्शन, निवेशकों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

    नोएडा (जेएनएन)। ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी गांव में दूसरे दिन भी निवेशक का धरना जारी रहा। इमारतों को गिराने की कार्रवाई के विरोध में निवेशक भविष्य इंडिया नाम से ध्वस्त की गई एक अवैध इमारत में धरना देकर बैठे रहे। धरना स्थल पर निवेशकों ने प्राधिकरण व प्रशासन की सद्बुद्धि को लेकर हवन किया। दूसरे दिन निवेशकों के साथ भारी तादात में महिलाएं व बच्चे धरना स्थल पहुंचे। हालांकि रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ दस्ते का पीला पंजा अवैध इमारतों को गिराने नहीं पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल्डर ने सड़क पर ला दिया है 
    निवेशकों ने सोमवार को प्राधिकरण अधिकारियों को दल बल के साथ इमारतों को गिराने के लिए पहुंचने की आशंका जताई है। निवेशकों ने कहा कि उनका सब कुछ दांव पर लग चुका है। बिल्डर ने उनकी जेब खाली कर सड़क पर ला दिया है। अपना घरौंदा बचाने के लिए वे हर संभव प्रयास में जुटे है। चेतावनी दी कि यदि अवैध इमारत बताकर प्राधिकरण व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके आशियाने को धराशायी करने की कोशिश की तो वह सामूहिक आत्मदाह करने को विवश होंगे।

    मोदी योगी घर दिलाओ
    धरनास्थल पर मौजूद निवेशकों ने मोदी योगी घर दिलाओ के नारों के साथ अपने आशियानों को बचाने की गुहार लगाई। निवेशकों ने आरोप लगाया कि उनका सब कुछ लुट गया है। यदि इमारतों का निर्माण अवैध हो रहा था तो प्रशासन उस समय कहां था। उन्होंने फ्लैट खरीदने के दौरान प्रशासन को स्टांप डयूटी दी थी। यदि इमारतों का निर्माण अवैध हो रहा था तो प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वो उसे रोकने के साथ लोगों को सर्तक करता। प्रशासन व प्राधिकरण अपनी लापरवाही का ठीकरा उनके सर फोड़ रहा है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी आरटीआइ के तहत मांगी गई जानकारियों में भी प्राधिकरण व प्रशासनिक महकमे ने निर्माणाधीन क्षेत्र को अपने अधिगृहीत क्षेत्र से बाहर बताया था। निवेशकों ने मांग है कि पहले प्राधिकरण व प्रशासन बिल्डर से पैसे वापस दिलाए या फिर फ्लैटों की गुणवत्ता जांच कर उन्हें तोड़ने के बजाय रहने दिया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन व प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने बुधवार से शाहबेरी में खसरा संख्या 54, 55 व 60 की जमीन से अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की थी।

    दादरी विधायक से मिला निवेशकों का प्रतिनिधि मंडल
    शाहबेरी में अवैध इमारतों पर प्राधिकरण का बुलडोजर चलने के विरोध में रविवार को शाहबेरी में धरना देकर बैठे निवेशकों के प्रतिनिधि मंडल ने दादरी विधायक तेजपाल नागर से मुलाकात की। निवेशकों ने दादरी विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए शाहबेरी में हो रहे इमारतों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक लगवाने में सहयोग करने की अपील की। निवेशकों ने कहा कि वह बिल्डरों को अपने जीवन भर की कमाई सौंप चुके हैं। अब यदि प्राधिकरण इमारतों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करता है तो लाखों निवेशक सड़क पर आ जाएंगे। दादरी विधायक ने निवेशकों को उनकी बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।