Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के साथ योग करेंगे 40 देशों के राजनयिक, विशाखापत्तनम में होगा योग महाकुंभ

    By Jagran NewsEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Fri, 13 Jun 2025 11:54 AM (IST)

    21 जून को विश्व योग दिवस पर विशाखापत्तनम के रामकृष्ण Beach पर योग महाकुंभ होगा जहां प्रधानमंत्री मोदी एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य का संदेश देंगे। 40 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पीएम 45 मिनट में 19 योगासन करेंगे। दिल्ली में लाल किला सहित 111 स्थानों पर योग सत्र आयोजित होंगे।

    Hero Image
    आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने तैयारियों को लेकर दी जानकारी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : प्रयागराज में आस्था के महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद अब बारी है, योग के महाकुंभ की। 21 जून को विश्व योग दिवस पर आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में रामकृष्ण Beach पर योग का महाकुंभ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच लोगों की अनुपस्थिति में योग के जरिये एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य का संदेश देंगे, क्योंकि इस बार की थीम यही है।

    इस दौरान 40 देशों के प्रतिनिधि भी पीएम के साथ योग का आसन करेंगे। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए 100 दिन पूर्व से तैयारियां चल रही थीं।

    पीएम मोदी सभी 10 आयोजनों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे

    पीएम मोदी रामकृष्ण Beach से ही देशभर के 10 स्थानों पर होने वाले आयोजनों से भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधे जुड़ेंगे। इसके अलावा योग संगम के तहत एक लाख आयोजन अलग-अलग जगहों पर होने जा रहे हैं।

    आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने बताया कि योग दिवस पर आयोजनों का एक दशक पूरा हो गया है। ऐसे में इस बार का आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है।

    आंध्र प्रदेश की सरकार इसकी तैयारी भी इसी तरह से कर रही है। इस आयोजन से पूरे देश में लाखों लोग जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर करीब 45 मिनट में 19 योग आसनों का प्रदर्शन करेंगे।

    विश्व योग दिवस को लेकर 60 देशों में गतिविधियां शुरू

    यह कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक चलेगा। इसके बाद उनका संबोधन भी होगा। इस दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, कई योग प्रशिक्षक, वालंटियर्स भी मौजूद रहेंगे।

    उन्होंने बताया कि विश्व योग दिवस को लेकर 60 देशों में गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। 21 जून तक 170 से अधिक देशों में इस संंबंध में आयोजन होंगे। सरकार की कोशिश है कि योग का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे और इसे एक नियमित जीवनशैली का हिस्सा बनाया जाए।

    दिल्ली में 111 स्थानों पर होंगे योग सत्र

    विश्व योग दिवस पर दिल्ली में केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से लाल किला, कर्तव्य पथ, लोधी गार्डन सहित 111 स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें एक लाख से अधिक लोग भाग लेंगे।

    कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, दिल्ली नगर निगम, एनडीएमसी योगदान करेंगे। इन कार्यक्रमों में केंद्र व दिल्ली सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे। इसके अलावा योग संगम के तहत 1300 से अधिक योग कार्यक्रम होंगे।

    इनका आयोजन निजी संस्थाओं, स्कूलों, कालेजों सहित अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा किए जाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। इनकी संख्या आने वाले दिनों में बढ़ सकती है।