Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Yoga Day 2024: केंद्रीय मंत्रियों और दिल्ली के सांसदों ने राजधानी में किया योग, देखें तस्वीरें

    Updated: Fri, 21 Jun 2024 09:26 AM (IST)

    भारत समेत विश्व के कई देशों में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (Yoga Day 10th Anniversary) मनाया जाता है। योग केवल शारीरिक तौर पर नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और उसके विकास के लिए जरूरी है। इसी को देखते आज राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में योग दिवस मनाया जा रहा है। देश के स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली के सांसदों समेत अन्य मंत्री विधायक जगह-जगह योग कर रहे हैं।

    Hero Image
    Delhi News: जेपी नड्डा, सांसद हर्ष मल्होत्रा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा योग करते हुए।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। (International Yoga Day Delhi NCR) हर साल 21 जून को दुनियाभर में योग दिवस मनाया जाता है। ना सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया भर में इसे मनाया जाता है। इस दिन योग से निरोग रहने के लिए सभी को प्रेरित किया जाता है। आज देश की राजधानी दिल्ली में भी योग मनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर देश के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, दिल्ली के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने योग किया। इसी तरह दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में योग दिवस मनाया जा रहा है। पढ़ें सभी अपडेट्स...

    • यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्वी दिल्ली सांसद हर्ष मल्होत्रा (Harsh Malhotra) व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विश्वास नगर विधायक ओपी शर्मा व अन्य

    • रेवाड़ी (Rewari)। राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय योग महोत्सव में योग विद्या की प्रस्तुति देते प्रतिभागी

    • फरीदाबाद। दैनिक जागरण, वैश्य समाज और ओम योग संस्थान ग्राम पाली के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस‌ पर आयोजित योग हर रोज का दीप प्रज्ज्वलित करते विधायक नरेंद्र गुप्ता, उद्योगपति एमपी रूंगटा, योगिराज डा.ओम प्रकाश महाराज व वैश्य समाज के अध्यक्ष विनेश अग्रवाल, योग विज्ञान संस्थान के अध्यक्ष ओके अग्रवाल।

    • फरीदाबाद। दैनिक जागरण, वैश्य समाज और ओम योग संस्थान ग्राम पाली के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस‌ पर आयोजित योग हर रोज विशेष संगीतमय ध्यान एवं योग शिविर में पहुंचे केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मुख्यमंत्री के निवर्तमान राजनीतिक सचिव अजय गौड़ योग क्रियाएं करते हुए।

    • गुरुग्राम (Gurugram)। दैनिक जागरण एवं पंजाबी बिरादरी महासंगठन की ओर से लेजर वैली ग्राउंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) समारोह में योगाभ्यास करते लोग।

    • फरीदाबाद (Faridabad)। दैनिक जागरण, वैश्य समाज और ओम योग संस्थान ग्राम पाली के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस‌ पर सेक्टर 28 के सेंट्रल पार्क में आयोजित योग हर रोज विशेष संगीतमय ध्यान एवं योग शिविर में पहुंचे केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर  (Krishan pal Gurjar)ताड़ासन करते हुए।

    • फरीदाबाद। संगीत की धुनों पर हो रहा योग साधना शिविर का आयोजन।

    • उत्तर-पश्चिमी दिल्ली। स्वर्ण जयंती पार्क रोहिणी में डीडीए द्वारा आयोजित शिविर में योग करते साधक।

    •  दिल्ली। लोधी गार्डन (Lodhi Garden) में योग करने पहुंचे केंद्रीय रेल व सूचना प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav)।

    • दैनिक जागरण एवं पंजाबी बिरादरी महासंगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में मंचासिन प्रसिद्ध गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज।

    • सोनीपत। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला पुलिस लाइन मैदान में जिला छतरियां योग कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl राय के विधायक कार्यक्रम का शुभारंभ किया थाl कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के करीब 2500 विद्यार्थी, सामाजिक संगठनों की पदाधिकारी और विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने योग क्रिया कीl

    • नोएडा (Noida)। सेक्टर 21 नोएडा स्टेडियम में योग के लिए पहुंचे लोग।

    • गाजियाबाद। योग करते सांसद अतुल गर्ग, प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा।

     सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हेटा पर सभी चिकित्सकों कर्मचारियों ने योग दिवस समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान डॉक्टर विमल रस्तोगी योग प्रशिक्षक एवं आयुष चिकित्सक ने सभी को योग के महत्व और इस बार की थीम योग स्वयं और समाज के लिए के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने यह भी बताया कि क्यों योग हमें स्वयं के लिए और विश्व बंधुत्व के लिए करना चाहिए इस आयोजन में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नवीन श्रीवास्तव डॉक्टर शालिनी डॉक्टर कृति तोमर मधु सिंधु फार्मासिस्ट निशांत रविंद्र आदि ने भाग लिया।