Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रगति मैदान में शुरू हुआ International Trade fare, दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों पर मिलेगी टिकट; पढ़ें टाइमिंग से लेकर हॉल तक सब कुछ

    By sanjeev GuptaEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 06:09 PM (IST)

    वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर आधारित 42वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रगति मैदान में मंगलवार से शुरू होगा। 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन भारत मंडपम के सभागार में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश करेंगे। इस बार मेले में भाग लेने वाले 13 देशों के साथ 25 राज्य और देश विदेश के 3500 प्रदर्शक भाग लेंगे।

    Hero Image
    42वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रगति मैदान में मंगलवार से शुरू हो गया।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर आधारित 42वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रगति मैदान में मंगलवार से शुरू हो गया।

    27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन भारत मंडपम के सभागार में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश ने किया।

    इस बार मेले में भाग लेने वाले 13 देशों के साथ 25 राज्य और देश विदेश के 3500 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। 18 नवंबर तक पहले पांच दिन व्यापारी दर्शक जबकि 19 से 27 नवंबर तक आम लोग सुबह 10 से शाम 7.30 बजे तक मेला घूम सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेले का पार्टनर राज्य बिहार और केरल जबकि फोकस राज्य दिल्ली-जम्मू-कश्मीर-झारखंड होगा।

    यहां से मिलेगा प्रवेश

    गेट नं. एक, चार, छह और गेट नंबर 10 से दर्शक मेले में प्रवेश कर सकेंगे।

    इस बार मेले में भाग लेंगे ये देश

    • लेबनान,
    • अफगानिस्तान,
    • बांग्लादेश,
    • इजिप्ट,
    • नेपाल,
    • थाईलैंड,
    • किर्गिस्तान,
    • ओमान,
    • ईरान,
    • वियतनाम,
    • टर्की,
    • ट्यूनेशिया,
    • यूईए के अलावा 25 राज्य भी मेले में हिस्सा लेंगे।

    इन हालोंं में होगा इन उत्पादों का प्रदर्शन

    हॉल- 1 पार्टनर और फोकस राज्य
    हाल- 2 (भूतल)फोकस राज्य
    हॉल- 3 (भूतल) सरकारी, सांविधिक निकाय, केवीआईसी
    हॉल- 4 (भूतल) विदेश, एमएसएमई मंत्रालय
    हॉल- 5 (भूतल) थीम मंडप, सरकारी और निजी
    हॉल- 2-5 (प्रथम तल) राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का मंडप
    हॉल- 6 हस्तशिल्प, हस्तकरघा, रेशम, राष्ट्रीय पटसन बोर्ड, केयर बोर्ड
    हॉल- 7 (ए-एच) सरस, निजी भागीदारी, खाद्य एंव पे पदार्थ
    हॉल- 8-10-खाद्य एंव पेय पदार्थ
    हॉल- 11-इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रिकल, सौंदर्य प्रसाधन, फुटवियर, न्यूट्रासिटकल, घरेलू उपकरण, किचन वस्तुएं, उपभोक्ता उपयोगी वस्तुएं, वस्त्र एवं परिधान
    हॉल- 12-सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद, आभूषण घड़ियां
    हॉल- 12ए-वस्त्र परिधान, घरेलू फर्नीचर, उपहार, शैक्षिक वस्तुएं, बहु उत्पाद , हस्तशिल्प आदि
    हॉल- एच 14 (भूतल एंव प्रथम तल)-सार्क क्षेत्र, सरकारी व निजी
    ओपन एंपीथियटर (हॉल 2 और 5 के समीप) राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों आदि द्वारा आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम

    प्रदूषण को लेकर प्रगति मैदान ने किए इंतजाम

    दिल्ली में प्रदूषण का असर व्यापार मेले पर नहीं पड़े, इसके लिए आइटीपीओ अधिकारियों ने प्रदूषण से निपटने के लिए कमर कस ली है। उप महाप्रबंधक किशन कुमार ने बताया कि प्रदूषण से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। इस बार पिछले साल की अपेक्षा मेला 1,20,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगने जा रहा है।

    लॉन परिसर में एंटी स्माग गन के साथ साथ पानी के छिड़काव का व्यापक प्लान तैयार किया है। इसके लिए जलबोर्ड से जरूरत के अनुसार पानी के टैंकर का भी प्रबंध किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner