International Trade Fair 2024: दिल्ली में आम लोगों के लिए खुला व्यापार मेला, दूसरे दिन पहुंचे 60 हजार लोग
International Trade Fair 2024 अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 में आम जनता का हुजूम उमड़ रहा। पहले दिन 25 हजार से ज्यादा लोगों ने मेले का आनंद लिया। वहीं आज दूसरे दिन दोगुने से भी ज्यादा 60 हजार लोग मेला में पहुंचे। भारत मंडपम में स्वदेशी वस्त्र हस्तशिल्प जैविक उत्पादों और पारंपरिक वस्तुओं को खास तवज्जो दी गई है। पढ़ें पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारत मंडपम में आयोजित 43वें अंतरराष्ट्रीय मेले में भारी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। मेले में खरीदारी के साथ-साथ लोग पिकनिक का भी आनंद ले रहे हैं। महिलाओं, पुरुषों, बच्चों और बुजुर्गों सहित हर आयु वर्ग के लोग मेले में पहुंचकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं।
गुरुवार को करीब 60 हजार लोगों ने मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शनिवार और रविवार को यह आकंड़ा और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। मेले में विभिन्न राज्यों और अंतरराष्ट्रीय मंडपों की रौनक देखने को मिल रही है।
किसी भी आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस सेवाएं तैनात
राजस्थान और झारखंड के प्रसिद्ध खान-पान विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। दिल्ली के छोले भटूरे और गुजरात के फाफड़ा का भी लोग खूब आनंद ले रहे हैं। बुजुर्गों की सुविधा के लिए एक संस्थान द्वारा फ्री ई-रिक्शा सेवा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस सेवाएं भी तैनात हैं।
व्यापार मेले में पहुंची लोगों की भीड़। फोटो जागरण
मेले के हाल नंबर 1 से 5 में झारखंड, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों और सरकारी मंत्रालयों के मंडप लगाए गए हैं। इसके अलावा, हाल नंबर 12 में आदिवासी ऑयल के छह स्टॉल लगे हैं, जो दर्शकों के बीच भ्रम पैदा कर रहे हैं कि कौन सा उत्पाद असली है और कौन सा नकली।
मेले का माहौल उत्साह और आनंद से भरपूर
भारत मंडपम के सामने लगे फव्वारे भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेले का माहौल उत्साह और आनंद से भरपूर है। हॉल नंबर-6 में अफगानी आचार और इरान के ड्राफ्रुट्स को लोग खूब पसंद कर रहे है।
वहीं हाथ से बने सामान जैसे दिया और बर्तन को लोग जानने और समझने की कोशिश भी कर रहे हैं। इसके अलावा खादी इंडिया के तहत श्री आनंद ग्रामोद्योग समिति की खादी को लोग खरीद रहे हैं।
साथ ही राजस्थानी आचार की चर्चा भी पूरे मेले में बनी हुई है। वहीं ग्राम पंचायत के द्वारा लोगों को जागरुक करना और इंकम टैक्स के द्वारा फ्राड और क्राइम से बचने की लोगों को पांच मिनट की ट्रैनिंग भी दी जा रही है।
19 नवंबर सेआम जनता के लिए खुला
43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला जब आम जन के लिए खोला गया पहले ही दिन 25 हजार से ज्यादा लोग यहां पर आए। 14 नवंबर से शुरू हुए इस मेले को 18 नवंबर व्यापारिक प्रतिनिधियों के लिए खोला गया था, लेकिन 19 नवंबर से इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।