Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP बोली- केजरीवाल झुकेगा नहीं तो BJP ने कहा..., पुष्पा 2 फिल्म के डायलॉग से दिल्ली में पोस्टर वॉर शुरू

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। पुष्पा 2 फिल्म के पोस्टर को जंग के लिए प्रयोग किया जा रहा है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और अरविंद केजरीवाल ने खुद को पुष्पा फिल्म के नायक अल्लू अर्जुन के रूप में खुद को दिखाया है।

    By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 09 Dec 2024 10:31 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली विधानसभा चुनाव से आप और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर।

    पीटीआई, नई दिल्ली। Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में सिर्फ दो महीने का ही समय बचा है। उससे पहले भाजपा और आप (AAP) के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। हाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के फिल्म के पोस्टर के जरिए दोनों पार्टियों के बीच जंग शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी ने शनिवार को फिल्म की तर्ज पर एक पोस्टर जारी किया था, जिसका टाइटल फिल्म के डायलॉग पर आधारित है। पोस्टर में अरविंद केजरीवाल का फोटो लगा है और लिखा है "केजरीवाल झुकेगा नहीं"। केजरीवाल ने कंधे पर AAP का चुनाव चिह्न 'झाड़ू' ले रखी है।

    'फिर आ रहा है केजरीवाल'

    आम आदमी पार्टी ने फोटो शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है, "फिर आ रहा है केजरीवाल"। पोस्टर में दिल्ली सरकार द्वारा कराए गए कामों को जिक्र किया है। इसके अलावा पोस्टर पर लिखा है, केजरीवाल का चौथा कार्यकाल जल्द आ रहा है। यानी 2013, 2015 और 2019 में आम आदमी पार्टी की सरकार बन चुकी है।

    भाजपा ने लिखा- भ्रष्टाचारियों को...

    आम आदमी पार्टी के बाद दिल्ली भाजपा ने भी सोमवार को अपना खुद का पोस्टर जारी कर दिया। पोस्टर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को फिल्म के किरदार पुष्पा के रूप में सिंहासन पर बैठे हुए दिखाया गया है। पोस्टर में मोटे अक्षरों में लिखा है "भ्रष्टाचारियों को खत्म करेंगे"। पोस्टर पर पुष्पा के डायलॉग की नकल करते हुए "रप्पा-रप्पा" लिखा हुआ है।

    चौथी बार सरकार बनाने के मूड में AAP

    2015 और 2020 में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी तीसरी बार भी दिल्ली की सत्ता चाह रही है। आप ने 2015 में 67 और 2019 में 63 सीटें जीती थीं।

    1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर भाजपा

    1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर भाजपा के नेता आगामी विधानसभा चुनावों को दिल्ली की राजनीति में आप के दबदबे को खत्म करने का अपना सबसे अच्छा मौका मान रहे हैं।

    दोनों पक्ष सोशल मीडिया सहित विभिन्न मीडिया के माध्यम से नारे, पोस्टर, मीम्स और एनिमेशन वीडियो के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले, भाजपा ने आप के शासन को खत्म करने का दावा करते हुए "अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे" का नारा दिया था।