Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में होगा इंडस्ट्रियल आइडियाथॉन-2025 का आयोजन, विजेता को मिलेगा लाखों का नकद पुरस्कार

    By V K Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 26 May 2025 09:42 PM (IST)

    दिल्ली में इंडस्ट्रियल आइडियाथॉन-2025 का आयोजन किया जाएगा। उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह नवाचार के नए युग की शुरुआत है। छात्रों के लिए ...और पढ़ें

    Hero Image
    उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह नवाचार के नए युग की शुरुआत है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में इंडस्ट्रियल आइडियाथॉन-2025 का आयोजन किया जाएगा। उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह आयोजन नवाचार के नए युग की शुरुआत करेगा। उद्योग के लिए रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए छात्रों के लिए मेगा इनोवेटिव टेक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें दिल्ली के औद्योगिक विकास के लिए छात्रों के नए और उपयोगी विचार सामने आ सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली को विकसित करने और इसे औद्योगिक हब बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए पहली बार आइडियाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। मंत्री ने उद्योग विभाग और दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस साल जुलाई और अगस्त के महीनों में राजधानी में इसका आयोजन किया जाएगा।

    120 से अधिक छात्रों की टीमें भाग लेंगी

    इसमें देशभर के 30 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थानों की 120 से अधिक छात्र टीमें भाग लेंगी। दो दिवसीय इनोवेशन आइडियाथॉन सैकड़ों प्रतिभाशाली छात्रों को एकजुट करेगा और नवाचार के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रेरित करेगा।

    प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम में 2 से 4 छात्र शामिल होंगे, जिसमें कम से कम एक महिला प्रतिभागी अनिवार्य है। टीमों को बहु-विषयक समूह बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि विचारों की विविधता और समाधानों की व्यापकता सुनिश्चित की जा सके।

    दिल्ली सरकार 80 लाख से अधिक रुपये का देगी नकद पुरस्कार

    दिल्ली सरकार ने चारों क्षेत्रों में प्रतियोगिता के लिए कुल 80 लाख रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। जिसमें से प्रत्येक श्रेणी को 20 लाख रुपये से अधिक आवंटित किए गए हैं। चारों श्रेणियों की विजेता टीम को 10 लाख रुपये, उपविजेता टीम को 7.5 लाख रुपये और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

    इसके साथ ही कई सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के शीर्ष विजेताओं को राज्य सरकार की एजेंसियों के साथ साझेदारी और मेंटरशिप के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे ताकि उनके विचारों को व्यावहारिक रूप से लागू किया जा सके।

    यह प्रतियोगिता इन चार प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित होगी

    • पारंपरिक और ग्रामीण उद्योग।
    • सीमांत प्रौद्योगिकियां
    • हरित प्रौद्योगिकी
    • व्यापार और रसद