दिल्ली सरकार की Innovation और Technology से समाधान की पहल, Industrial Ideathon-2025 का शेड्यूल जारी
दिल्ली सरकार ने ‘इंडस्ट्रियल आइडियाथान 2025’ का एलान किया है जिसका उद्देश्य छात्रों से औद्योगिक चुनौतियों पर नवाचार और तकनीकी समाधान प्राप्त करना है। डीएसआइआइडीसी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं को औद्योगिक नीति निर्माण से जोड़ेगा। पंजीकरण 4 अगस्त तक खुले हैं जहां टीमें विभिन्न औद्योगिक चुनौतियों पर काम करेंगी। विजेताओं को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

राज्य ब्यूराे, नई दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने ‘इंडस्ट्रियल आइडियाथान 2025’ का औपचारिक एलान कर दिया है।
यह एक अलग तरह की पहल है, जिसके जरिये छात्रों से दिल्ली की औद्योगिक चुनौतियों पर नवाचार और तकनीकी समाधान आमंत्रित किए जाएंगे।
इसका आयोजन दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कापोरेशन (DSIIDC) की ओर से किया जा रहा है।
दिल्ली सरकार ने कहा कि इंडस्ट्रियल आइडियाथान 2025, युवाओं को औद्योगिक नीति निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने की हमारी कोशिश है।
दिल्ली के छात्रों में वह प्रतिभा और कल्पना शक्ति है, जो हमारे उद्योगों की असली समस्याओं का समाधान निकाल सकती है।
यह कार्यक्रम डिजिटल परिवर्तन, यूथ और समावेशी उद्यमिता की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण 14 जुलाई से चार अगस्त तक खुले हैं।
इच्छुक छात्र टीम www.industrialideathondelhi.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह कार्यक्रम नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है।
यह प्रतियोगिता 2 से 4 छात्रों की अंतरविषयक टीमों को आमंत्रित करती है, जिनमें कम से कम एक महिला प्रतियोगी का होना अनिवार्य है। टीमें चार मुख्य सेक्टरों की चुनौतियों पर काम करेंगी।
दिल्ली के औद्योगिक क्लस्टर्स में लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन की समस्याएं, नवाचार और उद्यमियों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आसान बनाने वाले टेक्नोलाॅजी समाधान होंगे।
साथ ही दिल्ली की औद्योगिक प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए फ्रंटियर टेक्नोलाॅजी व एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने के लिए व्यवहारिक नवाचार होगा।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे और विजेता टीमों को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में 30 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों से 120 से ज्यादा टीमों के भी भाग लेने की उम्मीद है।
दो चरणों में आयोजित होगा आइडियाथान
- प्रारंभिक चरण 13-14 अगस्त को एनएसयूटी में होगा, जिसमें चयनित टीमें 8 घंटे के चैलेंज में भाग ले अपने विचार पेश करेंगी।
- ग्रैंड फिनाले: 18 से 20 अगस्त के बीच किसी एक दिन आयोजित किया जाएगा, जहां टाॅप टीमें अपने समाधान पेश करेंगी और पुरस्कार जीतेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।