Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के पायलट रहे सरदार सोहन सिंह का निधन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 21 May 2019 08:31 AM (IST)

    सरदार सोहन सिंह जुलाई 1967 से अगस्त 1968 तक राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन के काफिले के आगे मोटर साइकिल के पायलट भी थे।

    पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के पायलट रहे सरदार सोहन सिंह का निधन

    फरीदाबाद, जेएनएन। देश के तीसरे राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन और फिर स्व. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पायलट रहे सरदार सोहन सिंह का रविवार को देर शाम निधन हो गया। सोमवार सुबह सैनिक कॉलोनी मोड़ पर स्थित डीआइ खान समिति द्वारा संचालित स्वर्गाश्रम में स्व.सोहन सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरदार सोहन सिंह गुरुद्वारा पंचायती तीन सी ब्लॉक के प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह के ससुर थे और उन्हीं के पास रह रहे थे। सरदार सोहन सिंह जुलाई 1967 से अगस्त 1968 तक राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन के काफिले के आगे मोटर साइकिल के पायलट थे और बाद में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के काफिले में भी वर्ष 1971 से लेकर 1981 तक मोटर साइकिल पायलट के रूप में सेवाएं दी।

    सोमवार को अंतिम संस्कार के समय पूर्व विधायक चंद्र भाटिया, पार्षद योगेश ढींगड़ा, समाजसेवी बहादर सिंह सब्बरवाल, तीन ई आरडब्लयूए के पूर्व प्रधान वेद भाटिया, दीपक भाटिया, घनश्याम अग्रवाल, गिर्राज भड़ाना, अमर बजाज, तीन सी आरडब्लयूए के प्रधान सरदार प्रीतम ¨सह, गुरुद्वारा समिति के पूर्व प्रधान सरदार जोगेंद्र सिंह सोढी मौजूद होकर अपनी श्रद्धांजलि दी।

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप