Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Health Good News: इंदिरा गांधी अस्पताल में होगी मरीजों की सर्जरी, कार्डियोलाजी व न्यूरोलाजी ओपीडी भी जल्द शुरू

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कमलेश ने बताया कि मरीजों का दबाव अस्पताल पर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। मरीजों के बढ़ते दबाव को मद्देनजर रखते हुए सुविधाओं के विस्तार का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। पिछले माह ही आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक ओपीडी को शुरू किया गया था।

    By Pradeep ChauhanEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2022 05:34 PM (IST)
    Hero Image
    अभी यहां मरीजों को सर्जरी के लिए डीडीयू अस्पताल में रेफर किया जा रहा है।

    नई दिल्ली [मनीषा गर्ग]। द्वारका सेक्टर-9 स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में मरीजों के बढ़ते दबाव के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार लगातार जारी है। अस्पताल में आपरेशन थिएटर को शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दो माह के भीतर अस्पताल में मरीजों की सर्जरी हो सकेगी। खास बात यह है कि इससे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) पर मरीजों का अतिरिक्त दबाव न सिर्फ कम होगा बल्कि सर्जरी के लिए लंबी-लंबी तारीख से मरीजों को भी निजात मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी यहां मरीजों को सर्जरी के लिए डीडीयू अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आपरेशन थिएटर के लिए मशीनों का आर्डर दे दिया गया है, जैसे ही मशीनें आएंगी सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। अभी अस्पताल में माइनर आपरेशन थिएटर की सुविधा उपलब्ध है। आपातकाल विभाग में भी माइनर आपरेशन थिएटर की सुविधा को शुरू कर दिया गया है।

    कार्डियोलाजी व न्यूरोलाजी ओपीडी भी जल्द 

    अभी अतिविशिष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मरीजों को जनकपुरी स्थित अतिविशिष्ट अस्पताल का रुख करना पड़ता है, पर वहां एक दशक बाद भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं है। ऐसे में मरीज आरएमएल, सफदरजंग अस्पताल का रुख करने को मजबूर है। पर अब इंदिरा गांधी अस्पताल में भी जल्द अतिविशिष्ट स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होंगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। प्रशासन की मानें तो जल्द ही कार्डियोलाजी व न्यूरोलाजी विभाग शुरू हो सकता है, इसके लिए अब तक कई बैठकें हो चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी तीन माह में इन दोनों की ओपीडी सेवा शुरू हो जाएगी। ओपीडी सेवाएं शुरू होने के बाद धीरे-धीरे दोनों विभाग का विस्तार किया जाएगा।

    अभी क्या है सुविधाएं 

    अस्पताल में अभी मेडिसीन, सर्जरी, हड्डी रोग विशेष, त्वचा विशेषज्ञ, आंख, ईएनटी, महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, श्वसन चिकित्सा विशेषज्ञ, मनोचिकित्सा विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी, व्यावसायिक चिकित्सक, आयुर्वेदिक व हाेम्योपैथिक ओपीडी चल रही है। ओपीडी में नियमित रूप से दो हजार मरीज चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करने के लिए आ रहे है।

    जून के आंकड़ों के मुताबिक 40,225 मरीज ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श के लिए आएं थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कमलेश ने बताया कि मरीजों का दबाव अस्पताल पर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। मरीजों के बढ़ते दबाव को मद्देनजर रखते हुए सुविधाओं के विस्तार का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। पिछले माह ही आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक ओपीडी को शुरू किया गया था।

    दोनों ही ओपीडी में फिलहाल एक-एक चिकित्सक हैं और नियमित रूप से 50 मरीज ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा सोमवार व बुधवार को अस्पताल में मधुमेह व उच्च रक्तचाप मरीजों के लिए दोपहर दो से चार बजे के बीच में विशेष ओपीडी चलाई जाती है। आंख विभाग की ओर बुधवार व शुक्रवार को रेटिना व ग्लूकोमा जांच के लिए विशेषज्ञ ओपीडी दोपहर दाे से चार बजे के बीच में चलाई जाती है। अस्पताल के इन दोनों ही प्रयास को लोगों ने काफी सराहा है।