देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड की बड़ी खामी उजागर, पता चलते ही उठाया गया कदम
प्रशासन ने खामी को संज्ञान में लेते हुए इसके बाद दिशा सूचक बोर्ड लगा दिए हैं। ...और पढ़ें

गाजियाबाद (जेएनएन)। देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड पर वाहन चालकों के लिए कई दिशा सूचक बोर्ड लगा दिए। साथ ही अप्रोच रोड के वन-वे होने की एडवाइजरी भी जारी की गई। दैनिक जागरण ने शुक्रवार को एलिवेटेड रोड के लोकार्पण के बाद से लोगों को हो रही परेशानी को प्रमुखता से छापा था। प्रशासन ने इसे संज्ञान में लेते हुए इसके बाद दिशा सूचक बोर्ड लगा दिए हैं।
दरअसल, यूपी गेट से इंदिरापुरम आने वाले वाहन एलिवेटेड रोड का उपयोग नहीं कर सकेंगे। इसी तरह इंदिरापुरम और वसुंधरा के लोग भी दिल्ली जाने के लिए इसका प्रयोग नहीं कर सकेंगे। दैनिक जागरण ने शनिवार के अंक में 'अप्रोच रोड पर नहीं लगे हैं दिशा सूचक' बोर्ड नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
इसके चलते लोग अप्रोच रोड पर गलती से चढ़ जा रहे हैं। रोड पर पहुंचकर उन्हें लौटना पड़ रहा है। खबर प्रकाशित होने के बाद जीडीए ने शुक्रवार को ही दिशा सूचक बोर्ड लगा दिए।
कनावनी-वसुंधरा अप्रोच रोड के अलावा यूपी गेट पर भी बोर्ड लगा दिए गए। इसमें लिखा गया है कि कि इंदिरापुरम जाने वाले लोग एलिवेटेड रोड का प्रयोग न करें। साथ ही कनावनी की ओर की नहर रोड के लिए भी वन-वे कर दिया गया। वहां एक कांस्टेबल भी तैनात कर दिया गया।
तैनात की गई एंबुलेंस और पीसीआर
अप्रोच रोड के पास एक एंबुलेंस और पीसीआर वैन तैनात की गई। इन्हें एलिवेटेड रोड पेट्रोल नाम दिया गया है। रोड पर होने वाले किसी भी अपराध अथवा दुर्घटना में ये काम करेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।