Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railways: दिल्ली से बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए रेलवे अगले तीन दिनों तक चलाएगा विशेष ट्रेनें, देखें ट्रेन नंबर और समय

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 27 Apr 2021 07:35 AM (IST)

    Indian Railways कुछ लोग लाकडाउन आगे बढ़ने की आशंका से भी अपने गांव जा रहे हैं। यात्रियों को सफर में दिक्कत नहीं हो इसके लिए उत्तर रेलवे ने अगल तीन दिनों में बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए सात ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

    Hero Image
    उत्तर रेलवे ने तीन दिनों तक बिहार के अलग शहरों के लिए 7 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली

    कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों और लाकडाउन के बीच पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है। ट्रेनों में अगले कई दिनों तक कंर्फम टिकट नहीं मिल रहा है। अधिकांश लोग अपने परिवार या रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। वहीं, कुछ लोग लाकडाउन आगे बढ़ने की आशंका से भी अपने गांव जा रहे हैं। यात्रियों को सफर में दिक्कत नहीं हो इसके लिए उत्तर रेलवे ने अगल तीन दिनों में बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए सात ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली – मुजफ्फरपुर विशेष (04474)

    पुरानी दिल्ली से 27 अप्रैल को रात 11 बजे यह विशेष ट्रेन रवाना होगी और अगले दिन रात नौ बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। मार्ग में इसका ठहराव मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर , बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपर रानी, मैरवा, सिवान, छपरा तथा हाजीपुर स्टेशनों पर होगा।

    नई दिल्ली - भागलपुर विशेष ट्रेन (04476)

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यह विशेष ट्रेन 27 अप्रैल को रात 11.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 09.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह कानपुर सेंट्रल, पंडित दीनदयाल उपाध्याीय जंक्शन, पटना, पटना साहिब, फतवा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदाह, क्यू‍ल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर तथा सुलतानगंज स्टेपशनों पर ठहरेगी।

    दिल्ली - सहरसा विशेष ट्रेन (04478)

    28 अप्रैल को रात्रि 11.00 बजे यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से रवाना होकर 30 अप्रैल को मध्य रात्रि 12.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। मार्ग में इसका ठहराव हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर , बरौनी, बेगूसराय, खगाडिय़ा, मानसी एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर होगा।

    नई दिल्ली- जयनगर विशेष ट्रेन (04480)

    यह विशेष ट्रेन 29 अप्रैल को नई दिल्ली से रात में 11.55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 05.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। मार्ग में इसका ठहहराव मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी , रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी , वाराणसी सिटी, औड़ियार, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवारा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी तथा मधुबनी स्टेशनों पर होगा।

    नई दिल्ली –सीतामढ़ी विशेष ट्रेन (04482)

    29 अप्रैल को यह विशेष ट्रेन नई दिल्ली से रात्रि 11 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 02.10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। मार्ग में इसका ठहराव पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, वाराणसी सिटी, औड़ियार , गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवारा, हाजीपुर तथा मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर होगा।

    नई दिल्ली - दरभंगा विशेष ट्रेन (04484)

    यह विशेष ट्रेन 30 अपप्रैल को नई दिल्लीर से रात 11.55 बजे प्रस्था न कर अगले दिन रात 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी । मार्ग में यह मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी , भाटपर रानी, मैरवा, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, ढोली, समस्तीपुर , हायाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनों पर ठहरेगी ।

    दिल्ली - कटिहार विशेष ट्रेन (04486)

    यह विशेष ट्रेन 30 अप्रैल को दिल्लीर से रात में 11.00 बजे चलेगी और दो मई को तड़के चार बजे कटिहार पहुंचेगी। मार्ग में यह हापुड़़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर , बरौनी, बेगूसराय, खगाडिय़ा, मानसी, थाना बिहपुर एवं नौगछया स्टेशनों पर ठहरेगी।