Indian Railways: इन ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, हजारों यात्रियों की बढ़ी परेशानी
पूर्व दिशा की ट्रेनों में लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। अधिकांश ट्रेनों में अप्रैल और कई में मई के पहले सप्ताह में भी लंबी प्रतीक्षा सूची है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। कोरोना संक्रमण की वजह से बंद की गई लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनें पटरी पर लौट आई हैं। बावजूद इसके पूर्व दिशा की ट्रेनों में लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। अधिकांश ट्रेनों में अप्रैल और कई में मई के पहले सप्ताह में भी लंबी प्रतीक्षा सूची है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर रेलवे द्वारा अबतक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की घोषणा भी नहीं की गई है। प्रत्येक वर्ष गर्मी के दिनों में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखकर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की घोषणा की जाती है। आम तौर पर सात अप्रैल से विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाता था। इन ट्रेनों की घोषणा भी मार्च से शुरू हो जाती थी।
इसके विपरीत इस बार अबतक उत्तर रेलवे ने ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की घोषणा नहीं की गई है।पटना जाने वाले यात्रियों को कोलकाता राजधानी, राजेंद्र नगर राजधानी, डिब्रुगढ़ राजधानी, गरीब रथ, विक्रमशिला एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, सीमांचल एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर सहित अन्य ट्रेनों में सीट नहीं है। इसी तरह से गया जाने वाली भुवनेश्वर राजधानी, सियालदह राजधानी, रांची राजधानी, महाबोधि एक्सप्रेस, गरीबरथ सहित अन्य ट्रेनों में जगह नहीं है।
दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, अमृतसर-जयनगर विशेष और जयनगर गरीबरथ सहित अन्य ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। यात्रियों की परेशानी ट्रेनों के निरस्त किए जाने से भी बढ़ रही है। कई रूट पर रेलवे लाइन की मरम्मत, दोहरीकरण व आधारभूत ढांचा को मजबूत करने का काम चल रहा है इससे अप्रैल में कई रूट की ट्रेनें निरस्त की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षित रेल परिचालन के लिए रेलवे लाइन की मरम्मत जरूरी होती है।
इसी तरह से कई रेलखंड पर गति क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है। यह कोशिश की जा रही है कि निर्माण कार्य से यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो।सभी रूट की ट्रेनों में यात्रियों की संख्या पर नजर रखी जा रही है। ज्यादा भीड़ वाले रूट पर जल्द विशेष ट्रेनों की घोषणा की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।