Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा, मां वैष्णो देवी के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2022 08:17 AM (IST)

    Indian Railways News रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे ने माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से कटरा जाने के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।

    Hero Image
    Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा, मां वैष्णो देवी के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) जाने वाले यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। एक विशेष ट्रेन बृहस्पतिवार को रवाना हुई। दूसरी विशेष ट्रेन शुक्रवार को नई दिल्ली से रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    04033 नंबर की ट्रेन 12 अगस्त को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04034 नंबर की ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 15 अगस्त को रात्रि 09.10 बजे रवाना होकर अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    बृहस्पतिवार को नई दिल्ली से रवाना होने वाली ट्रेन 14 अगस्त को वहां से वापसी में रवाना होगी। 01634 नंबर की ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 14 अगस्त को रात्रि 09.10 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    इन स्टेशनों पर ठहरेंगी दोनों ट्रेनें

    वातानुकूलित तथा सामान्य श्रेणी के कोच वाली दोनों विशेष ट्रेनें मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी तथा ऊधमपुर स्टेशन पर ठहरेगी।

    रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी गई सौगात

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाली यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है।