Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय बाद रेल यात्रियों को मिली राहत, शनिवार को चलने वाली अधिकांश ट्रेनें समय पर; लेट ट्रेनों की देखें सूची

    Updated: Sat, 20 Jan 2024 11:46 AM (IST)

    पिछले लगभग एक माह से परेशान रेलवे यात्रियों को शनिवार को कुछ राहत मिली है। दिल्ली आने वाली ट्रेनों की चाल सुधरी है। शनिवार सुबह दिल्ली आने वाली सिर्फ 19 ट्रेनें एक घंटे से अधिक विलंब से चल रही थी। पिछले दिनों यह संख्या 60 से ऊपर रह रही थी जिसमें से अधिकांश 10 घंटे से अधिक विलंब से चल रही थी।

    Hero Image
    दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पिछले लगभग एक माह से परेशान रेलवे यात्रियों को शनिवार को कुछ राहत मिली है। दिल्ली आने वाली ट्रेनों की चाल सुधरी है।

    शनिवार सुबह दिल्ली आने वाली सिर्फ 19 ट्रेनें एक घंटे से अधिक विलंब से चल रही थी। पिछले दिनों यह संख्या 60 से ऊपर रह रही थी जिसमें से अधिकांश 10 घंटे से अधिक विलंब से चल रही थी।

    भुवनेश्वर राजधानी और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक दिन बाद दिल्ली से चल रही थी। शनिवार सुबह तक किसी ट्रेन के प्रस्थान समय में बदलाव नहीं करना पड़ा है।

    गीता जयंती एक्सप्रेस के यात्रियों की परेशानी अभी भी बनी हुई है। कुरुक्षेत्र से खजुराहो जाने वाली यह ट्रेन 14 घंटे देरी से चल रही है। गोवा एक्सप्रेस और बरौनी से आने वाली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस भी आठ घंटे से अधिक विलंब से चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देरी से चलने वाली ट्रेनें

    • कुरुक्षेत्र-खजुराहो गीता जयंती एक्सप्रेस-14 घंटे
    • बरौनी-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस-साढ़े आठ घंटे
    • वास्को डी गामा-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस-आठ घंटे
    • अयोध्या कैंट-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस-पांच घंटे
    • यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
    • हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस-तीन घंटे