Indian railways News: कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, 7 घंटे तक की देरी से चल रहीं ट्रेनें; देखें पूरी लिस्ट
कोहरे की वजह से दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। लंबी दूरी की ट्रेनें 7 घंटे तक Indian Railways Late Train List देरी से चल रही हैं जबकि लोकल ट्रेनें 30 मिनट से डेढ़ घंटे तक लेट हैं। कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है। इस खबर में हम आपको दिल्ली आने वाली प्रमुख ट्रेनों की विलंब स्थिति की जानकारी दे रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण.नई दिल्ली। Indian railways train status दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ ही लोकल ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं।
लोकल ट्रेनें भी चल रही हैं लेट

अधिकांश लोकल ट्रेनें 30 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे के विलंब से चल रही हैं, जिससे लोकल यात्रियों को कार्यालय पहुंचने में देरी हो रही है। देरी से गंतव्य पर पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है।

देरी से दिल्ली पहुंचने वाली मुख्य ट्रेनें
ट्रेन -विलंब
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस -सात घंटे
गोरखधाम एक्सप्रेस -सवा चार घंटे
फरक्का एक्सप्रेस -तीन घंटे
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस -साढ़े तीन घंटे
महाबोधि एक्सप्रेस -साढ़े पांच घंटे
कालिंदी एक्सप्रेस -तीन घंटे
भुवनेश्वर राजधानी -पौन पांच घंटे
जीटी एक्सप्रेस -छह घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस -पौने सात घंटे
पूर्वा एक्सप्रेस -छह घंटे
सचखंड एक्सप्रेस -साढ़े पांच घंटे
बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस -सवा तीन घंटे
कोलकाता राजधानी -दो घंटे
डिब्रुगढ़ राजधानी -सवा दो घंटे
सियालदह राजधानी -दो घंटे
ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस -चार घंटे
श्रमशक्ति एक्सप्रेस -साढ़े तीन घंटे
बाबा बैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस -तीन घंटे
प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस -पांच घंटे
रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस -तीन घंटे
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस - ढाई घंटे
अयोध्या एक्सप्रेस -सवा चार घंटे
धौलाधार एक्सप्रेस -दो घंटे
मालवा एक्सप्रेस -साढ़े तीन घंटे
जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस -तीन घंटे
अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस -तीन घंटे
एपी एक्सप्रेस -ढाई घंटे
यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस -तीन घंटे
मेवाड़ एक्सप्रेस -डेढ़ घंटे
छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस -डेढ़ घंटे
लोकमान्य तिलक हरिद्वार एसी एक्सप्रेस -तीन घंटे
रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस -डेढ़ घंटे
तेलंगाना एक्सप्रेस -दो घंटे
कर्नाटक एक्सप्रेस -पौने दो घंटे
देरी से रवाना होने वाली मुख्य ट्रेनें
आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा गरीब रथ विशेष-13.45घंटे
दरभंगा हमसफर -2.55 घंटे
नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस-सवा एक घंटे
नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-सवा एक घंटे
नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस-1.25 घंटे
नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस-4.40 घंटे
गुरुग्राम में कोहरे के कारण शुक्रवार सुबह भी कई ट्रेनें देरी से चलीं। इससे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन भी घना कोहरा रहा।
ये ट्रेनें लेट
रेवाड़ी दिल्ली पैसेंजर - 30 मिनट
दिल्ली सराय रोहिला सुपर फास्ट - 20 मिनट
सिरसा एक्सप्रेस - 1 घंटा, 10 मिनट
रुणिचा एक्सप्रेस - 30 मिनट
आश्रम एक्सप्रेस - एक घंटा
श्री गंगा नगर एक्सप्रेस - 30 मिनट
मालिनी सुपरफास्ट - 40 मिनट
कोहरे का आज प्रत्यक्ष असर
आज सुबह छह बजे से अभी तक करीब 100 उड़ानों में विलंब देखने को मिला। करीब दो दर्जन उड़ानें ऐसी है, जिसमें दो से तीन घंटे की देरी हुई।
वहीं, एडवाइजरी जारी की गई है। एयरपोर्ट रवाना होने से पहले संबंधित एयरलाइंस से प्रस्थान की स्थिति की जानकारी लें फिर निकलें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।