Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: दिल्ली-महाराष्ट्र में लाॅकडाउन के कारण कई ट्रेनें रद, रेलवे को हो रहा बड़ा नुकसान

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Mon, 03 May 2021 07:15 AM (IST)

    हजरत निजामुद्दीन से झांसी के बीच चलने वाली देश की सबसे तेज गति ट्रेन गतिमान कालका शताब्दी सहित कई अन्य ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बंद कर दिया गया है। महाराष्ट्र और पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की कमी हो रही है।

    Hero Image
    गतिमान व शताब्दी सहित कई ट्रेनें निरस्त।

    नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। कोरोना संक्रमण और दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में लाॅकडाउन लगने की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है। इस वजह से कई ट्रेनें निरस्त करनी पड़ रही है। हजरत निजामुद्दीन से झांसी के बीच चलने वाली देश की सबसे तेज गति ट्रेन गतिमान, कालका शताब्दी सहित कई अन्य ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बंद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र एवं पंजाब के यात्रियों को झटका

    महाराष्ट्र और पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों में जिस तरह से यात्रियों की कमी हो रही है उसे देखते हुए आने वाले दिनों में कई अन्य ट्रेनें रद हो सकती हैं। हालांकि, बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है। लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए विशेष ट्रेनें चलानी पड़ रही हैं।

    खाली रह रही काफी सीटें

    नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी (02013/02014), नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी 02045/02046 एक्सप्रेस का परिचालन अगले आदेश तक नहीं होगा। वहीं, सोमवार को नई दिल्ली-कालका शताब्दी (02005) में लगभग नौ सौ सीटें और नई दिल्ली-कालका शताब्दी (02011) में आठ सौ सीटें खाली हैं। इन शताब्दी ट्रेनों में रोज काफी सीटें खाली रह रही हैं।

    इन ट्रेनों पर भी असर

    यात्रियों की कमी से हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल युवा एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस, पुणे दुरंतो, इंदौर-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, इंदौर-ऊधमपुर एक्सप्रेस, इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, बरेली-दिल्ली, लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल एकक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दन-हबीबगंज एक्सप्रेस भी यात्रियों की कमी की वजह से निरस्त कर दी गई हैं।

    हर रूट की हो रही समीक्षा

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को सफर करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसलिए अलग-अलग रूट की समीक्षा की जा रही है। जहां जरूरत है वहां विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं, कम यात्रियों वाली ट्रेनें फिलहाल बंद की जा रही हैं।