Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: दीपावली-छठ पर कम पैसे में एसी ट्रेन से यूपी-बिहार जाने के लिए रेलवे की खास पहल

    उत्तर रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच इकोनामी एसी क्लास कोच वाली त्योहार विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसका नाम गतिशक्ति विशेष सुपरफास्ट रखा गया है। पहली बार किसी ट्रेन में सभी कोच इकोनामी एसी क्लास के लगाए गए हैं।

    By Prateek KumarEdited By: Updated: Fri, 29 Oct 2021 07:42 AM (IST)
    Hero Image
    त्योहार पर पटना के लिए चलेगी गतिशक्ति सुपरफास्ट

    नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Indian Railway News: दीपावली व छठ पूजा में घर जाने वाले यात्री कम किराया में वातानुकूलित कोच में सफर करेंगे। उत्तर रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच इकोनामी एसी क्लास कोच वाली त्योहार विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसका नाम गतिशक्ति विशेष सुपरफास्ट (Gati Skhati Special Superfast Trains) रखा गया है। पहली बार किसी ट्रेन में सभी कोच इकोनामी एसी क्लास के लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है ट्रेन की टाइमिंग

    01684/01683 नंबर की विशेष ट्रेन 29 व 31 अक्टूबर, दो, पांच और सात नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन अपराह्न पौने चार बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह 30 अक्टूबर, एक, तीन छह और आठ नवंबर को पटना से शाम पौने छह बजे चलकर अगले दिन सुबह 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

    इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    मार्ग में इसका ठहराव कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन और दानापुर स्‍टेशनों पर होगा। इकोनामी एसी क्लास का किराया थर्ड एसी से लगभग आठ फीसद कम होता है। किराया कम होने के साथ ही इस कोच में ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे। थर्ड एसी कोच में 72 यात्री सफर करते हैं। वहीं, इकोनामी एसी क्लास 83 यात्री सफर करते हैं। इस तरह से गतिशक्ति विशेष सुपरफास्ट में ज्यादा यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगा।

    बुकिंग शुरू, इस तरह करेंगे पहचान

    इस ट्रेन में सफर करने के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। आरक्षण के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम की वेबसाइट व मोबाइल एप पर और आरक्षण चार्ट पर इकोनामी एसी क्लास को 3 ई कोड से इंगित किया जाता है। कोच के बाहरी हिस्से पर इसकी पहचान के लिए एम लिखा जाता है।

    UP Election 2022: चुनावी फिजां में गुर्जरों की नाराजगी नहीं झेलना चाह रही भाजपा, कुछ ऐसे चल रही मनाने की तैयारी