Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railway Local Trains: जानिए यूपी के किन शहरों में जाने के लिए एक मार्च से मिलेंगी लोकल ट्रेनें

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 27 Feb 2021 05:50 PM (IST)

    उत्तर रेलवे ने एक मार्च से तीन और लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इससे पहले 22 फरवरी से 35 लोकल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई थी। एक मार्च से चलने वाली तीनों ट्रेनों से दिल्ली गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य शहरों के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    एक मार्च से चलने वाली तीनों ट्रेनों से दिल्ली, गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य शहरों के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

    नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। उत्तर रेलवे ने एक मार्च से तीन और लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। सभी ट्रेनें एक्सप्रेस बनकर चलेंगी। इससे पहले 22 फरवरी से 35 लोकल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई थी। एक मार्च से चलने वाली तीनों ट्रेनों से दिल्ली, गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य शहरों के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू (04419/04420) 

    मथुरा-गाजियाबाद दैनिक ईएमयू मथुरा से सुबह 05.45 बजे प्रस्‍थान कर पूर्वाह्न 10.05 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाजियाबाद से शाम 04.05 प्रस्‍थान कर देर शाम 08.40 बजे मथुरा पहुंचेगी। मार्ग में यह भूतेश्‍वर, वृंदावन रोड, अजई, छाता, कोशीकलां, होडल, बंचारी, सोलाका, रूंधी, पलवल, असावती, बल्‍लभगढ़, फरीदाबाद टाऊन, फरीदाबाद, तुगलकाबाद, ओखला, हजरत निजामुद्दीन, तिलकब्रिज, शिवाजी ब्रिज, नई दिल्‍ली, सदर बाजार, पुरानी दिल्‍ली, शाहदरा, विवेक विहार और साहिबाबाद स्‍टेशनों पर ठहरेगी।

    हाथरस- पुरानी दिल्ली ईएमयू (04417/04418)

    हाथरस-दिल्‍ली ईएमयू हाथरस से सुबह 06.10 बजे प्रस्‍थान कर पूर्वाह्न 10.00 बजे पुरानी दिल्‍ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में पुरानी दिल्‍ली से शाम 05.55 चलेगी और प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.20 बजे हाथरस पहुंचेगी। मार्ग में इसका ठहराव सासनी, मंडराक, दाऊदखान, अलीगढ़, महरावल, कुलवा, सोमना, डांवर, कमालपुर, खुर्जा, सिकंदरपुर, गंगरोल, चौला, वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोड़ाकी, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, विवेक विहार तथा शाहदरा स्‍टेशनों पर होगा।

    ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: मेट्रो यात्रियों को मिली एक और बड़ी सुविधा, इन इलाकों के लोगों को खास फायदा

     ये भी पढ़ेंः दिल्ली में दो दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, बगैर बार कोड की बोतल मिली तो होगी कार्रवाई

    अलीगढ़-नई दिल्‍ली ईएमयू (04415/04414) 

    अलीगढ़-नई दिल्‍ली ईएमयू अलीगढ़ से सुबह 06.20 बजे चलेगी और सुबह 09.25 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में नई दिल्‍ली से शाम 06.20 प्रस्‍थान कर रात में 09.10 बजे अलीगढ़ पहुंचेगी। मार्ग में यह महरावल, कुलवा, सोमना, डांवर, कमालपुर, खुर्जा, सिकंदरपुर, गंगरोल, चौला, वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोड़़ा़की, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, चंदर नगर हॉल्‍ट, आनंद विहार, मंडावली चंदर विहार, तिलकब्रिज तथा शिवाजी ब्रिज स्टेशनों पर ठहरेगी।

     दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को पंजाब-हरियाणा ने दी राहत, गर्मियों के दौरान नहीं होगी पानी की कमी

    Global COVID-19 : कोरोना महामारी के बाद दुनिया के 11 करोड़ से अधिक लोग हुए और ज्यादा गरीब