Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: ट्रेनों की संख्या कम होने से कामकाज लगभग बंद, अब स्टेशन के वेंडरों ने उठाई रेल प्रशासन से की ये मांग

    Indian Railwayदिल्ली सहित कई मंडलों में वेंडर्स अभी भी राहत के इंतजार में हैं। अखिल भारतीय खानपान लाइसेंसी वेलफेयर के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने लाइसेंस फीस में राहत के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा है। पूरे देश के लिए एक नियम बनाकर राहत देने की जरूरत है।

    By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Sun, 23 May 2021 05:11 PM (IST)
    Hero Image
    कोरोना की पहली लहर में खानपान का काम करने वालों को भारी नुकसान हुआ था।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। कोरोना महामारी और लाकडाउन से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है। इसका असर रेलवे स्टेशनों पर खाने पीने का सामान बेचने वालों पर पड़ा है। उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। एक तो काम धंधा लगभग बंद है ऊपर से लाइसेंस फीस भी चुकाना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है। उन्होंने रेल प्रशासन से लाइसेंस फीस में छूट देने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना की पहली लहर में खानपान का काम करने वालों को भारी नुकसान हुआ था। अब दूसरी लहर से उनकी परेशानी और बढ़ गई है। ट्रेनों की संख्या कम होने लगी है। कुछ बड़े रेलवे स्टेशनों को छोड़ दें तो अधिकांश स्टेशनों के प्लेटफार्म पर सन्नाटा पसरा रहता है। पिछले साल लाकडाउन के दौरान कुछ माह तक ट्रेनों की आवाजाही बंद रही थी। बाद में सीमित संख्या में विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।

    रेलवे बोर्ड ने मंडल रेलवे को ट्रेनों व यात्रियों की संख्या का आकलन करने के बाद स्टाल के लाइसेंस फीस का निर्धारण व छूट देने का अधिकार दिया था। दिल्ली सहित कई मंडलों में वेंडर्स अभी भी राहत के इंतजार में हैं। अखिल भारतीय खानपान लाइसेंसी वेलफेयर के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने लाइसेंस फीस में राहत के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि अधिकारियों पर यह काम छोड़ने के बजाय पूरे देश के लिए एक नियम बनाकर राहत देने की जरूरत है।

    उधर एक सूचना ये भी दी गई कि यात्रियों को पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (Public Reservation System) से मिलने वाली सेवा रविवार मध्य रात्रि से साढ़े तीन घंटे के लिए बंद रहेगी। यात्रियों को उस दौरान रेल से संबंधित जानकारी हासिल करने में दिक्कत होगी। इन 3 घंटों से अधिक समय के दौरान यात्री टिकट भी बुक नहीं कर सकेंगे। इस बाबत रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जरूरी मरम्मत के लिए 23 मई को रात 11:45 बजे से 24 मई तड़के 03:15 तक पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम को बंद रखने का फैसला किया गया है। जाहिर है इस दौरान लोगों को रिजर्वेशन को लेकर दिक्कत आएगी। वहीं, रेलवे के मुताबिक, मरम्मत के लिए हमने ऐसा समय चुना है, जिससे लोगों को कम से कम से परेशानी हो।

    भारतीय रेलवे द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक, इस दौरान आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्ट बनाने और पूछताछ सेवा बंद रहेगी। इस दौरान यात्रियों को 139 नंबर पर मिलने वाली सुविधा भी नहीं मिलेगी। उत्तर रेलवे ने यात्रियों को ट्वीट करके यह जानकारी दी है। पीआरएस से यात्रियों को ट्रेन टिकट उपलब्ध कराया जाता है। इसी के माध्यम से यात्री 139 नंबर पर फोन और एसएमएस के जरिये आरक्षण व ट्रेन की स्थिति, पार्सल आदि के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। इस स्थिति में यात्रियों को 23 मई को रात जरूरी जानकारी पीआरएस बंद होने से पहले हासिल करनी होगी।