Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Train on Chhath: दरभंगा-सहरसा से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन, छठ पूजा के चलते रेलवे ने लिया फैसला

    By Santosh Kumar SinghEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 10:25 PM (IST)

    दिवाली के बाद अब छठ के चलते भी ट्रेन में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। शनिवार को खरना के दिन रेलवे ने दरभंगा और सहरसा के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेन रविवार को वापस दिल्ली के रवाना होंगी। रेलवे के इस फैसले से बिहार से दिल्ली आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।

    Hero Image
    दरभंगा-सहरसा से दिल्ली के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। छठ पूजा में घर जाने के लिए अभी भी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। इसे देखते हुए शनिवार को खरना के दिन रेलवे ने दरभंगा और सहरसा के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली से शनिवार को होगी रवाना

    04436 नंबर की विशेष ट्रेन शनिवार को नई दिल्ली से शाम साढ़े छह बजे रवाना होकर अगले दिन शाम सात बजे दरभंगा पहुंचेगी। शयनयान तथा सामान्य श्रेणी कोच वाली यह ट्रेन मार्ग में पुरानी दिल्ली, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर तथा समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

    सहरसा से दिल्ली के लिए ट्रेन कब

    शनिवार को रात साढ़े नौ बजे नई दिल्ली से रवाना होकर शाम साढ़े सात बजे सहरसा पहुंचेगी। रविवार को सहरसा से रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 9.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी कोच वाली इस ट्रेन का ठहराव मार्ग में पुरानी दिल्ली, गाज़ियाबाद, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, मोकामा, न्यू बरौनी, बेगूसराय व मानसी स्टेशन पर होगा।

    यह भी पढे़ं- Vande Bharat Train: दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, जानिए समय और स्टॉपेज

    यह भी पढे़ं- Delhi Dry Day: दिल्ली में छठ के चलते इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला