Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Oil: इंडियन आयल के टैंकरों से करते थे पेट्रोल और डीजल चोरी, फिर टायरों में हवा कर देते थे कम, पकड़े गए लोगों ने बताई वजह?

    Indian Oil अमरजीत किरारी सुलेमान नगर का रहने वाला है और पूरे गिरोह का मुख्य सरगना है। आकाश रतन विहार किरारी का रहने वाला है। वह अमरजीत को तेल निकालने में मदद करता था और चोरी का तेल छोटे टैंकर में भरकर दिल्ली के कई इलाकों में बेचता था।

    By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Mon, 15 Aug 2022 12:58 PM (IST)
    Hero Image
    Indian Oil: दो भरे हुए तेल टैंकर, चार ड्रम, एक टैंपो ऐस टैंकर, 700 लीटर चोरी का तेल जब्त।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Indian Oil: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंडियन आयल के टैंकरों से पेट्रोल और डीजल चोरी करने वाले गिरोह के सरगाना समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सरगना चोरी का तेल सरकारी दर से भी कम दरों पर दुकानदारों को बेच देता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैंकर चालकों की मिलीभगत से वह मुंडका में अपने अहाते में टैंकरों की पार्किंग करवा वहां रात में बगैर डिजिटल लाक खोले टैंकर पर लोहे के राड मारकर और अन्य तरीके से तेल चोरी करता था। चार सालों से वह इस धंधे में लिप्त था। डीसीपी विचित्र वीर सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम अमरजीत, आकाश, चंद्रिका प्रसाद, अनिल कुमार, राम नयन और रामकेवल है।

    अमरजीत, किरारी सुलेमान नगर का रहने वाला है और पूरे गिरोह का मुख्य सरगना है। आकाश, रतन विहार, किरारी का रहने वाला है। वह अमरजीत को तेल निकालने में मदद करता था और चोरी का तेल छोटे टैंकर में भरकर दिल्ली के कई इलाकों में बेचता था। चंद्रिका प्रसाद, मंगोलपुरी का रहने वाला है और टैंकर का चालक है। अनिल कुमार, सुल्तानपुरी का रहने वाला है और टैंकर का क्लीनर है।

    राम नयन मंगोलपुरी का रहने वाला है और टैंकर चालक है। रामकेवल, पूथ कलां का रहने वाला है और टैंकर का चालक है। पुलिस टीम ने मुंडका में अमरजीत के प्लाट पर छापा मार यहां से 12 व 18 हजार लीटर से भरे हुए दो टैंकर, 4 टाटा ऐस टैंकर, जिसमें 700 लीटर चोरी का तेल था और तेल चोरी करने के लिए इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं।

    कुछ महीने पहले क्राइम ब्रांच को इंडियन आयल टैंकरों से तेल चोरी करने की सूचना मिली थी। एसीपी अनिल शर्मा व इंस्पेक्टर पंकज ठकरन के नेतृत्व में एसआई सीताराम, हवलदार संदीप, नरेंद्र, विकेश और दिनेश को जांच में पता चला कि इस रैकेट का मास्टर माइंड अमरजीत है, जो मुंडका से रैकेट को चला रहा है। पुलिस टीम ने अमरजीत के ठिकाने पर कई बार रेकी की और नियमित निगरानी रखनी शुरू करा दी गई।

    12 अगस्त को गांव मुंडका में मारा छापा

    पुलिस टीम ने वहां से अमरजीत समेत अन्य को दबोच लिया गया। खाली प्लाट में इंडियन आयल के दो टैंकर के अलावा एक टेंपो व चार ड्रम मिले। टैंकर मालिक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्जखाली प्लाट में दो व्यक्ति टैंकरों से तेल निकाल रहे थे। बाल्टी से टैंकरों के साइड बाक्स को टाटा ऐस में रखे ड्रमों में खाली किया जा रहा था।

    टिकरी कलां स्थित इंडियन आयल डिपो पर पेट्रोल भरने के बाद इन टैंकरों को सर्विस स्टेशन, इंडियन आयल डीलर, रिंग रोड, मायापुरी जाना था। एक टैंकर के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

    अमरजीत ने मुंडका में लिया है प्लाट किराए पर

    जांच से पता चला कि अमरजीत ने उक्त धंधे के लिए मुंडका में एक बड़ा प्लाट किराए पर लिया है। वहां तेल टैंकरों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है। यह टिकरी स्थित तेल डिपो के पास है। मुख्य सड़क से तेल से भरे टैंकरों के गुजरने पर अमरजीत उसके ड्राइवरों को साजिश में शामिल कर तेल निकाल लेता था।

    तेल बेचकर वह सभी को बतौर कमीशन अलग-अलग आंकड़े में रुपये देता था। करीब 15-20 टैंकरों से वह रोज तेल निकाल कर उसे बाजार में बेच देता था। पेट्रोल को वह 90 व डीजल 80 रुपये में बेचता था। पंप मालिकों को तेल के माप में कमी का पता नहीं चल पाए, इसके लिए वह चालकों से पीछे के टायरों से एक मिली मीटर हवा निकलवा देता था। हवा कम होने की वजह से तेल कम होने का पता नहीं चल पाता था।