ट्रंप के टैरिफ से कितनी बढ़ेंगी मुश्किलें? FIEO के महानिदेशक ने बताई ये अहम बात
अमेरिका के टैरिफ हमलों के कारण हस्तशिल्प और हथकरघा निर्यातक अब घरेलू खपत बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। एफआईईओ के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि ट्रंप के टैरिफ से निर्यातकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सरकार नए बाजार तलाश रही है और घरेलू खपत बढ़ाने पर काम कर रही है जिसके लिए प्रदर्शनियों और मेल-मिलाप जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अमेरिका के ट्रैरिफ हमले के बीच हस्तशिल्प और हथकरघा निर्यातकों ने स्वदेशी खपत बढ़ाने पर जोर दिया है। उनके अनुसार, देश में ही खपत इतनी है कि उसको पूरा नहीं कर पाते हैं। उसके लिए आयात होता है। ऐसे में इस दिशा में ठोस कदम भविष्य के लिहाज से बेहतर होगा।
एक कार्यक्रम के इतर फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (एफआईईओ) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि ट्रंप के टैरिफ से भारतीय निर्यातकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि चीन के बाद अमेरिका हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है।
सरकार ने निर्यातकों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में अमेरिका से इतर नए अंतराष्ट्रीय बाजार तलाशे जा रहे हैं, साथ ही देश में खपत बढ़ाने की दिशा में काम हो रहा है। हालांकि, यह दीर्घकालीन कदम होंगे। वैसे, इस दिशा में प्रदर्शनी, व्यापारिक मेल मिलाप बढ़ाने की रणनीति है।
वहीं, अगले वर्ष 11 से 14 मार्च तक यशोभूमि में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हथकरघा व हस्तशिल्प मेला जैसे आयोजन महत्वपूर्ण होंगे।
जोधपुर हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत दिनेश ने कहा कि जरूरी है कि उत्पादक देश के हर कोने तक पहुंच बढ़ाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।