भारत मंडपम में कल से इंडियन डीजे एक्सपो का आयोजन, 500 से ज्यादा राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड लेंगे हिस्सा
Indian DJ Expo 2025 इंडियन डीजे एक्सपो 2025 का आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक किया जाएगा। इस एक्सपो में 500 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड हिस्सा लेंगे जो प्रो साउंड प्रो लाइट डीजे गियर और अन्य तकनीकों का प्रदर्शन करेंगे। यह एक्सपो म्यूजिक और इवेंट प्रोडक्शन से जुड़े लोगों के लिए महत्वपूर्ण है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। संगीत और मनोरंजन व्यवसाय से जुड़ा इंडियन डीजे एक्सपो 2025 भारत मंडपम में 31 जुलाई से दो अगस्त तक आयोजित होगा। एक्सपो के संयोजक मैनुअल डायस ने कहा कि अबकी बार 500 से ज्यादा अग्रणी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड शामिल हो रहे।
हैंजो प्रो साउंड, प्रो लाइट, प्रो एवी, डीजे गियर, पब्लिक एड्रेस, एलईडी डिस्प्ले सोल्यूशंस और स्पेशल इफेक्ट्स से संबंधित नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और रुझानों का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि "10वां डीजे एक्सपो अत्याधुनिक तकनीक और उत्पादों को सीधे अनुभव करने का एक बेजोड़ अवसर प्रदान करेगा। चाहे आप म्यूजिक प्रोडक्शन, इवेंट प्रोडक्शन या एंटरटेनमेंट टेक्नोलाजी मार्केट प्लेस में हों, यह आपके लिए एक ज़रूरी एक्सपो है।
इसमें साउंड और लाइट रेंटल कंपनियों के लिए प्रो आडियो, पीए, लाइटिंग, एलईडी स्क्रीन उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जा रही है। इनमें 150 से अधिक कंपनियां अपने स्थापित और प्रसिद्ध ब्रांडों की पेशकश कर रही हैं, जिनमें 30 कंपनियां पहली बार शामिल हो रही हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।