Delhi News: भारतीय क्रिकेटर यश ढुल को दिल्ली में मिली नई जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेटर यश ढुल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. रणबीर सिंह से मुलाकात की। इस बीच यश ढुल ने सीईओ डा रणबीर सिंह को स्कूल व कालेज के छात्रों के बीच नए मतदाताओ के पंजीकरण बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। देश के उभरते और नामी भारतीय क्रिकेटर यश ढुल (Cricketer Yash Dhull) ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. रणबीर सिंह (CEO Dr. Ranbir Singh) से मुलाकात की। इसके बाद इसका ऐलान हो गया है कि दिल्ली के युवाओं को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए प्रेरित करेंगे।
अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे भारतीय क्रिकेटर यश ढुल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. रणबीर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान सीईओ कार्यालय ने उन्हें दिल्ली का ब्रांड एंबेसडर बनाया। इसलिए यश ढुल आने वाले समय में दिल्ली के युवाओं को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए प्रेरित करेंगे। डा. रणबीर सिंह ने कहा कि मुलाकात के दौरान उनसे युवाओं को मतदान के अधिकारों के बारे में चर्चा की गई। युवा उनकी खेल प्रतिभा से आकर्षित हैं।
यश ढुल ने स्कूल व कालेज के छात्रों को जागरूक करने व मतदाता सूची में युवाओं का पंजीकरण बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है और कालेजों के कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपनी सहमति दी। युवा उनकी बात से प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए उम्मीद है कि युवा उनसे प्रभावित होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराएंगे। क्रिकेटर ढुल ने दिल्ली के कालेजों में होने वाले कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपनी सहमति दी है।
यहां पर बता दें कि यश ढुल रणजी ट्राफी (2021-22) में दिल्ली क्रिकेट टीम की ओर से भी खेल चुके हैं और अच्छा प्रदर्शन भी किया था। इसके अलावा यश वर्ष 2022 में वेस्ट इंडीज में आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप (Under-19 Cricket World Cup) में कप्तान के रूप में भारत का नेतृत्त्व भी किया था। इस बार भारत ने प्रतिष्ठित विश्व कप 2022 टूर्नामेंट जीता है। लगातार उम्दा प्रदर्शन कर रहे यश ढुल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम में आईपीएल (IPL) के लिए भी खेले।
यहां पर बता दें कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूकता अभियान के मद्देनजर टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को यह जिम्मेदारी दी गई थी। चुनाव आयोग की तरफ से क्रिकेटर ऋषभ पंत को भी ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए आग्रह किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।