Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत की थल, जल व वायु सेना हर तरह की सर्जिकल स्ट्राइक करने में सक्षम'

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 12:09 PM (IST)

    अपने पैतृक गांव अमरपुर पहुंचे नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने भारतीय पनडुब्बी को पाकिस्तान द्वारा खदेड़ने के दावों को गलत बताया।

    पलवल [जेएनएन]। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कहा है कि भारतीय सेना हर मोर्चे पर मजबूत है और किसी भी देश की सेना के दुस्साहस का जवाब देने में सक्षम है। शनिवार को अपने पैतृक गांव अमरपुर पहुंचे सुनील लांबा ने भारतीय पनडुब्बी को पाकिस्तान द्वारा खदेड़ने के दावों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र में भारतीय नौसेना की कोई पनडुब्बी की मौजूदगी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लांबा ने कहा कि इस समय भारत की एक भी पनडुब्बी अंडर वाटर नहीं है। सीमा पार पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर एडमिरल लांबा ने कहा कि उड़ी की घटना के बाद भारतीय सेना के जांबाजों ने माकूल जवाब दिया, पर सर्जिकल स्ट्राइक कहां की जानी है, यह विषय सरकार है। उन्होंने कहा कि भारत की थल, जल व वायु सेना हर तरह की सर्जिकल स्ट्राइक करने में सक्षम है।

    जानिए, बैंक से 20 हजार रुपये घर ले जाने में इन जनाब का क्यों छूटा पसीना

    वन रैंक वन पेंशन के संबंध में किए गए प्रश्न पर एडमिरल ने कहा कि इस संदर्भ में गठित समिति द्वारा एक रिर्पोट रक्षा मंत्रालय को विचार हेतु प्रेषित कर दी गई है। बता दें कि पाकिस्तान नौसेना ने कल यह दावा किया था कि एक भारतीय पनडुब्बी उनके जलक्षेत्र में घुस आई थी, जिसे खदेड़ दिया गया।

    पैतृक गांव अमरपुर पहुंचे लांबा

    नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा शनिवार को परिवार सहित अपने पैतृक गांव अमरपुर पहुंचे। उनके आगमन पर ग्राम वासियों की ओर से भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। एडमिरल के साथ उनकी धर्म पत्नी रीना लांबा भी मौजूद थीं। एडमिरल लांबा ने बचपन में गांव में बिताए गए पलों को साझा किया।

    दिल्ली: आनंद विहार बस अड्डे से पकड़े गए 96 लाख रुपए, एक गिरफ्तार