Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की दिल्ली में निर्मम हत्या, मर्डर की ये वजह आई सामने

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 07:37 AM (IST)

    दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग विवाद में अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के चचेरे भाई आसिफ की हत्या कर दी गई। स्कूटी हटाने को लेकर हुए झगड़े में पड़ोसियों ने आसिफ पर हमला किया जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पत्नी के अनुसार पार्किंग को लेकर पहले भी विवाद हुआ था।

    Hero Image
    दिल्ली पार्किंग विवाद में हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, दो गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली।(Huma Qureshi Brother News) निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार देर रात पार्किंग विवाद में एक सनसनीखेज हत्या हो गई। अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की दिल्ली में हत्या कर दी गई है। अभिनेत्री के चचेरे भाई आसिफ की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हत्या कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्किंग विवाद की वजह से आसिफ पर हमला किया और इसमें उसकी जान चली गई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने आसिफ कुरैशी पर हमला कर दिया।

    गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों का कहना है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    मृतक की पत्नी ने बताया कि पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर मेरे पति से उनका झगड़ा हुआ था मेरे पति कम से लौट कर घर पहुंचे तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी लगी हुई थी।

    जिसको हटाने के लिए उन्होंने पड़ोसी को कहा लेकिन पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और किसी तेज धारदार नुकीली चीज से उनकी हत्या कर दी ।