Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB Exam 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, इन स्थानों के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें

    By Pradeep ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 07:01 PM (IST)

    RRB Exam 2022 पुरानी दिल्‍ली से 11 जून को शाम 03.50 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्‍यरात्रि 01.20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 14 जून को जम्‍मूतवी से रात्रि 11.15 बजे चलेगी। मार्ग में पानीपत अंबाला छावनी लुधियाना जालंधर छावनी पठानकोट छावनी और सांबा स्‍टेशनों पर ठहरेगी।

    Hero Image
    RRB Exam 2022: विशेष ट्रेन मार्ग में आगरा छावनी, ग्‍वालियर और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्‍टेशनों पर ठहरेगी।

    नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। RRB Exam 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए उत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। दिल्ली से भोपाल, बांद्रा टर्मिनल, जम्मूतवी और भगत की कोठी के लिए चलने वाली सभी विशेष ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली सफदरजंग-भोपाल (04002/04001)

    परीक्षा विशेष ट्रेन 11 जून को दिल्‍ली सफदरजंग से दोपहर 01.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन मध्यरात्रि 00.20 बजे भोपाल पहुंचेगी। वापसी दिशा में 14 जून को भोपाल से रात पौने दस बजे रवाना होगी। विशेष ट्रेन मार्ग में आगरा छावनी, ग्‍वालियर और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्‍टेशनों पर ठहरेगी।

    पुरानी दिल्‍ली- बांद्रा टर्मिनल (04004/04003)

    परीक्षा विशेष ट्रेन 10 जून को पुरानी दिल्‍ली से रात्रि 09.50 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन मध्‍यरात्रि 00.30 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में 14 जून को बांद्रा टर्मिनल से रात्रि 11.55 बजे रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव रेवाड़ी, अलवर, अजमेर, फालना, आबू रोड, मेहसाणा,गांधीनगर, अहमदाबाद, गैरतपुर, बडोदरा, सूरत और बोईसर स्‍टेशनों पर होगा।

    पुरानी दिल्‍ली-जम्‍मूतवी (04005/04006)

    पुरानी दिल्‍ली से 11 जून को शाम 03.50 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्‍यरात्रि 01.20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 14 जून को जम्‍मूतवी से रात्रि 11.15 बजे चलेगी। मार्ग में पानीपत, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी और सांबा स्‍टेशनों पर ठहरेगी।

    दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला-भगत की कोठी (04007/04008)

    दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला से शाम 03.10 बजे चलकर अगले दिन तड़के तीन बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 14 जून को भगत की कोठी से रात्रि आठ बजे रवाना होगी। मार्ग में रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, फुलेरा, मेडतारोड और जोधपुर स्‍टेशनों पर ठहरेगी। दिल्ली-गाजियाबाद-टूंडला रेलखंड पर बन रहे रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के कारण अगले कुछ दिनों तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। कई ट्रेनों को निरस्त करने की घोषणा की गई है।

    वहीं, कई के मार्ग में परिवर्तन करने का फैसला किया गया है। गोमती एक्सप्रेस, दिल्ली-गाजियाबाद विशेष (04936/04937) , हाथरस किला-पुरानी दिल्ली विशेष (04417/ 04418), नई दिल्ली- अलीगढ़ विशेष (04414 04415) दो जुलाई को तथा टूंडला- पुरानी दिल्ली विशेष (04183/ 04184) दो जुलाई और नौ जुलाई को निरस्त रहेंगी|

    इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है

    अगरतला-फिरोजपुर त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस 30 जून व सात जुलाई को, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता जयंती एक्सप्रेस व हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस एक जुलाई को, हटिया-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस एक व आठ जुलाई को बदले हुए मार्ग से चलेगी। कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस व दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस का 13 जून से दो जुलाई तक मार्ग में बदलाव करने का फैसला किया गया है।

    लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस व नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस दो जुलाई और नौ जुलाई को बदले हुए मार्ग से चलेगी। हावड़ा दुरंतो, नई दिल्ली-गया महोबोधि एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस का दो जुलाई को मार्ग परिवर्तन करने का फैसला किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner