India-PAK Tension: 'आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था...', कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान कायराना हरकत करता है और जब हम वार करते हैं तो उसके दांत खट्टे हो जाते हैं। संदीप दीक्षित ने कहा कि आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था। आगे विस्तार से पढ़िए और क्या-क्या कहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पाक को जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा निर्दोष लोगों को मारना कायराना हरकत है।
संदीप दीक्षित ने कहा, मुझे नहीं लगता कि उनकी (पाकिस्तान आर्मी) फौज में समझ है। वे पहले हमला करते हैं और फिर हम उसका जवाब देते हैं। लेकिन जब हम जवाबी कार्रवाई करते हैं तो इनके दांत खट्टे हो जाते हैं।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में ही मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।