Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले लाल किले पर सशस्त्र बलों ने की फुल ड्रेस रिहर्सल, देखें तस्वीरें

    By Abhishek TiwariEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 10:17 AM (IST)

    Independence Day 2023 स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले पर आज रविवार को विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने मन की बात प्रसारण के दौरान मेरी माटी मेरा देश अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान का उद्देश्य बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना है।

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले लाल किले पर सशस्त्र बलों ने की फुल ड्रेस रिहर्सल

    नई दिल्ली, एएनआई। Independence Day 2023 : स्वतंत्रता दिवस में अब केवल दो दिन बचे हैं, इस अवसर को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी कड़ी में आज रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले पर विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि देश मंगलवार को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने 'मन की बात' प्रसारण के दौरान 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और बहादुरों का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

    पीएम मोदी ने बताया था, "इसके तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन विभूतियों की याद में देशभर की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी लगाए जाएंगे। देशभर में 'अमृत कलश यात्रा' भी आयोजित की जाएगी।" इसके अलावा, पीएम मोदी ने शुक्रवार को भारत के लोगों से इस साल 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में भाग लेने का आग्रह किया था।

    पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है और लोगों से 'हर घर तिरंगा' वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करने का आग्रह किया।

    तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। हर भारतीय का तिरंगे से भावनात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। मैं आप सभी से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा आंदोलन में भाग लेने का आग्रह करता हूं। तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें यहां अपलोड करें... https://hargartiranga.com।

    इस बीच, लाल किले पर 15 को होने वाले समारोह में पूरे देश से लगभग 1,800 विशेष अतिथि शामिल होंगे।

    केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में 'तिरंगा रैली' को दिखाई हरी झंडी

    केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आज रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 'तिरंगा रैली' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि स्वतंत्रता दिवस नजदीक है और लोग उत्सव को लेकर ऊर्जा और उत्साह से भरे हुए हैं।

    स्वतंत्रता दिवस करीब है और लोग ऊर्जा से भरे हुए हैं और जश्न को लेकर उत्साहित हैं और जैसा कि पीएम ने कहा है कि 'अमृत काल' शुरू हो रहा है और इस अवधि के दौरान हमें देश को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाना है। ऐसा तब होगा, जब हम सब मिलकर ऊर्जा से भरी इस दिशा में काम करेंगे।

    जमीन पर नहीं बैठेंगे छात्र

    पहले स्वतंत्रता दिवस पर छात्र जमीन पर बैठकर प्रधानमंत्री का भाषण सुनते थे। इस बार वे कुर्सियों पर बैठेंगे। वो भी किसी कोने में नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री जहां से भाषण देंगे, ठीक उसके सामने। यहां हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस बार लाल किले पर करीब 20 हजार दर्शक आएंगे।