Independence Day: दिल्ली पुलिस के 18 अधिकारियों को बेहतर काम के लिए मिला पुलिस पदक
दिल्ली पुलिस के 18 अधिकारियों और जवानों को उनकी सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इसमें तीन अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 15 अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक का सम्मान मिला। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शरत कुमार सिन्हा डीसीपी महेश बत्रा और एसीपी मंजू लता को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस के 18 अधिकारियों और जवानों को उनकी सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इसमें तीन अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 15 अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
तीन को राष्ट्रपति पुलिस पदक
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शरत कुमार सिन्हा, डीसीपी महेश बत्रा और एसीपी मंजू लता को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। वहीं आर्थिक अपराध शाखा में तैनात संयुक्त आयुक्त सिंधु पिल्लई, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मंगेश कश्यप, एसीपी वीरेंद्र कुमार,कमलेश दयाल, सुमन बाला, कमलेश कुमारी, इंस्पेक्टर कवलजीत सिंह , राकेश कुमार, बिशन दास, एसआई मुकेश देवी, एच थांगखोलाल, एएसआई मंजीत कुमार, बबीता, राधेश्याम मीना और राकेश कुमार को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
रात 12 बजे से दिल्ली की सीमाएं सील
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास से लेकर लालकिला तक सुरक्षा के बेहद खास बंदोबस्त किए गए हैं कि ताकि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके। लालकिला व प्रधानमंत्री के रूट समेत पूरी दिल्ली में जगह-जगह पुलिस व पारा मिलिट्री की तैनाती की गई है। सोमवार देर रात 12 बजे दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी गई।
हवाई हमले से भी निपटने के लिए जमीन से आसमान तक कड़ा पहरा रहेगा। राजधानी को सुरक्षाकर्मियों ने अपने हवाले ले लिया है। रात 10 बजे के बाद दिल्ली की सभी सीमाओं पर व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई। केवल निजी वाहनों को सघन तलाशी के बाद ही दिल्ली में प्रवेश करने दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।