भारत-पाक तनाव के बीच रेल और रेलवे ट्रैक की बढ़ाई गई सुरक्षा, पढ़ें वैष्णो देवी जानेवाली ट्रेनों की स्थिति
पाकिस्तान द्वारा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश के बाद ट्रेनों और ट्रैक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पंजाब और जम्मू से दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं। रेलवे अधिकारी स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं और अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी गई है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पाकिस्तान की तरफ से आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाने के प्रयास को देखते हुए ट्रेनों और ट्रैक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। समाचार लिखे जाने तक पंजाब व जम्मू से दिल्ली आने व यहां से रवाना होने वाली ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है। रेलवे अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर व पंजाब के कई शहरों पर ड्रोन व मिसाइल से हमले किए जिसे भारतीय एयर फोर्स ने नाकाम कर दिया। शुक्रवार सुबह भी कई शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। इससे ट्रेनों की आवाजाही पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
वैष्णो देवी जानेवाली ट्रेन समय पर चल रही
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली विशेष, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस, जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस लगभग समय पर चल रही हैं।
स्थिति पर नजर रख रहे रेलवे अधिकारी
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सैन्य अधिकारियों व संबंधित राज्य सरकारों के साथ संपर्क में हैं। रेलवे ने लोगों को किसी भी अफवाल पर ध्यान नहीं देने और आधिकारिक जानकारी पर विश्वास करने की सलाह दी है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।