Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हाट अग्निकांड पीड़ितों को मिली 5-5 लाख रुपये की सहायता, CM रेखा गुप्ता ने वितरित किए चेक

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 09:10 PM (IST)

    दिल्ली हाट में आग लगने से प्रभावित 24 दुकानदारों को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 5-5 लाख रुपये के चेक दिए। सरकार ने 1.20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान की है। इसके साथ ही 1 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक दुकानदारों को मुफ्त स्टाल आवंटित किए जाएंगे।

    Hero Image
    दिल्ली हाट के अग्निकांड पीड़िता को सहायता राशि का चेक देतीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता। सौ. सीएम कार्यालय

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: आईएनए स्थित दिल्ली हाट के अग्निकांड प्रभावित 24 दुकानदारों को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को पांच-पांच लाख के चेक प्रदान किए।

    दिल्ली हाट में दो महीने पहले अचानक आग लग गई थी। स्टेज एरिया के आस-पास की 24 दुकानें आग की चपेट में आकर खाक हो गई थीं।

    घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी। सरकार ने विगत 30 जून को अतिरिक्त राहत की घोषणा की थी। कुल 24 दुकानदारों को 1.20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान की गई है।

    दुकानदारों को निश्शुल्क स्टाल भी दिए जाएंगे

    इसके साथ ही सरकार एक जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक के लिए इन दुकानदारों को निश्शुल्क स्टाल भी आवंटित करेगी। हालांकि स्टाल आवंटन की यह प्रक्रिया लाटरी के माध्यम से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार शिल्पकारों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठा रही है और भविष्य में भी उन्हें सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

    यह राहत शिल्पकारों को आर्थिक रूप से संबल देगा और उन्हें दोबारा अपने व्यवसाय को पुनर्जीवित करने का अवसर प्रदान करेगा।

    30 अप्रैल 2025 की रात लगी थी आग

    बता दें कि आईएनए स्थित दिल्ली हाट में 30 अप्रैल 2025 की रात अचानक आग लग गई थी। कुल 24 शिल्पकारों के स्टाल जलकर खाक हो गए थे।

    हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने के बाद वहां मौजूद दुकानदारों और आगंतुकों को फौरन सुरक्षित बाहर निकाला गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner