Dilli Haat INA : 28 साल बाद बदला जा रहा दिल्ली हाट का रूप, क्या कुछ होगा नया?
Dilli Haat INA यहां पर जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट व डेकोरेटिव प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। उद्यान विभाग द्वारा हरियाली बढ़ाने का काम किया जा रहा है। दीवारों ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली की सबसे पुरानी बाजारों में शुमार आइएनए के दिल्ली हाट के मेकओवर का काम जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक बाजार की ओर आकर्षित होंगे।
सालों से लगे यहां के स्टालों का पूरा ढ़ांचा बदल दिया गया है। टाइल्स पत्थर से लेकर स्टालों की छतों को नया रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा फूड कोर्ट की जगह को और बड़ा कर दिया गया है।
मार्केट प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि आगामी जी-20 से पूर्व यहां की साजसज्जा का काम पूरा कर लिया जाएगा ताकि बाजार में अधिक से अधिक विदेशी पर्यटक खरीदारी करने आ सकें।
क्या कुछ होगा नया
दिल्ली हाट का मेकओवर देशी लुक में किया जा रहा है। इसके तहत यहां के बाजारों में बने स्टालों में लाल ईटों वाला फर्श और दीवारों में बांस व बल्लियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
मार्केट में लगे टाइल्स पत्थर बदले जा रहे हैं। स्टाल को नए तरीके से बनाया जा रहा है इन्हें गांव का लुक देने की कोशिश की गई है। अलग प्रकार से बनाया जाएगा प्रवेश और निकास द्वार। सुरक्षा के मद्देनजर इन द्वारों पर स्कैनर की व्यवस्था की जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग रास्ते का बनाया जा रहा है।
बाजारों में लाइटों की संख्या बढ़ाई जा रही है। जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट व डेकोरेटिव प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। उद्यान विभाग द्वारा हरियाली बढ़ाने का काम किया जा रहा है। दीवारों पर आर्ट इफेक्ट व जगह-जगह स्टेच्यू स्थापित किए जा गए हैं। यहां मौजूद आफिस को नया बनाया जा रहा। साथ ही शौचालयों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
जी-20 पर रहेगा मुख्य फोकस
दिल्ली पर्यटन विभाग के एक अधिकारी बताते हैं कि दिल्ली हाट तमाम एंबेसी से घिरा हुआ है। ऐसे में विदेशी पर्यटक भी यहां काफी आते हैं। जी-20 के साथ दिल्ली में कई इवेंट हैं, जिनमें 20 देशों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे। इसलिए यहां कई प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद है।
अधिकारियों का कहना है कि रोजाना यहां तीन से चार हजार खरीदार पहुंचते हैं लेकिन इवेंट के दौरान यह भीड तीन से चार गुना बढ़ जाती है। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान देशी के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। इससे व्यापार में भी बढ़ोतरी आएगी।
1994 में स्थापित किया गया था दिल्ली हाट
सफदरजंग अस्पताल व आइएनए कालोनी के पास स्थित एक प्रमुख पर्यटन क्षेत्र, जहां बुनकर एवं काश्तकार लोग, बिचोलियों के बिना सीधे ही ग्राहकों को अपनें हस्तशिल्प बेचते हें। आइएनए के सामने में इसकी स्थापना 1994 में की गई यहां आकर आपको संपूर्ण भारत के दर्शन हो जाते हैं।
दिल्ली हाट में देशभर के सभी राज्यों का हैंडिक्राफ्ट, हैंडलूम, फूड मिलता है, यह भारत की संस्कृति की झलक है। करीब 28 सालों बाद दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा इसके रंग-रूप को बदलने का काम किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।