दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर ये चार दिन पार्सल बुकिंग सेवा बंद, इनको मिली छूट
Republic Day Security गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 23 से 26 जनवरी तक दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग सेवा को बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान न तो पार्सल की बुकिंग होगी और न ही किसी अन्य स्टेशन से भेजा गया सामान यहाँ उतारा जाएगा। यात्री अपने साथ सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Republic Day News: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर 23 से 26 जनवरी तक पार्सल बुकिंग सेवा बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान दिल्ली के रेलवे स्टेशनों से पार्सल की बुकिंग नहीं होगी।
बाहर से आने वाले पार्सल पर भी रोक रहेगी। अखबार व पत्रिका को इस प्रतिबंध से बाहर रखा गया है। जरूरी औपचारिकता पूरी कर पंजीकृत समाचार पत्र व पत्रिका भेजे व प्राप्त किए जा सकते हैं।
इन स्टेशनों पर पार्सल सेवा बंद करने का लिया गया निर्णय
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चार दिनों तक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला, आदर्श नगर व पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर पार्सल सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया है।
चार दिनों तक प्लेटफार्म पर पार्सल का नहीं रखा जाएगा कोई सामान
इस दौरान न तो पार्सल की बुकिंग होगी और न किसी अन्य स्टेशन से भेजा गया सामान यहां उतारा जाएगा। यात्री अपने साथ सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं। चार दिनों तक प्लेटफार्म पर पार्सल का कोई सामान नहीं रखा जाएगा। गोदाम व प्लेटफार्म खाली रहेंगे।
देश का 76वां गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को देशभक्ति के साथ गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। फरीदाबाद जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में मनाया जाएगा।
फरीदाबाद में की जा रही गणतंत्र दिवस को लेकर खास तैयारी
डीसी विक्रम सिंह ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समारोह को भव्य ढंग से मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह देश की एकता व अखंडता के साथ ही संविधान की संरचना का शुभ दिन है, ऐसे में इस दिवस को हर वर्ष की भांति इस बार भी व्यवस्थित ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर समय से पूरी तैयारी की जाए।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शहीद वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों,वीर सैनिकों और पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया जाएगा और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के इस पावन समारोह को मनाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ टीम के तौर पर कार्य करें।
बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, जिला परिषद के सीईओ सतबीर मान, एसडीएम बड़खल अमित मान, मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, डीसीपी सेंट्रल उषा, एफएमडीए के संयुक्त आयुक्त सीईओ गौरी मिड्ढा, आरटीए सचिव मुनीश सहगल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।