Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसंत कुंज इलाके में स्टूडेंट का मोबाइल छीन ले गए झपटमार और आटो वाला ले भागा बैग, जानें कैसे हुई वारदात

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2022 01:13 PM (IST)

    महिपालपुर निवासी शुभेंद्र प्रकाश मिश्रा डिजिटल मार्केटिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। बुधवार को वह एयरपोर्ट से टीएसआर पर कुछ सामान लेकर धौलाकुआं गए थे। वह फोन पर बात कर रहे थे तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाश उनका फोन छीनकर भाग गए।

    Hero Image
    पीड़ित झपटमारों के पीछे भागा ही था कि तभी एक टीएसआर वाला उसके दो बैग लेकर भाग गया।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। वसंत कुंज साउथ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का फोन झपटमारों ने छीन लिया। पीड़ित झपटमारों के पीछे भागा ही था कि तभी एक टीएसआर वाला उसके दो बैग लेकर भाग गया। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। महिपालपुर निवासी शुभेंद्र प्रकाश मिश्रा डिजिटल मार्केटिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को वह एयरपोर्ट से टीएसआर पर कुछ सामान लेकर धौलाकुआं गए थे। वह फोन पर बात कर रहे थे, तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाश उनका फोन छीनकर भाग गए। शुभेंद्र झपटमारों का पीछा करने के लिए दौड़े। इस दौरान टीएसआर वाला टीएसआर में रखा बाकी सामान बिना उतारे ही भाग गया।

    गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने लुटेरे पकड़े

    बदरपुर इलाके में दो लुटेरे एक शख्स से लूटपाट कर फरार हो रहे थे, लेकिन गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों ने उनको धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार एक अप्रैल को पुलिस टीम गश्त के दौरान आईसीआईसीआई बैंक, मोहन कोआपरेटिव के पास पहुंची थी तभी एक व्यक्ति को शोर मचाते हुए सुना।

    वहीं, बाइक पर तीन लोग भागते हुए नजर आए। इसके बाद पुलिस वालों ने भाग रहे बाइक सवारों का पीछा किया और दो को धर दबोचा। उनका एक साथी गोविंदपुरी की तरफ भाग गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह कार्यालय से घर जा रहा था। तभी बाइक सवार आए और मोबाइल लूट भागने लगे। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पुलप्रह्लादपुर निवासी संजीव और नीरज के तौर पर हुई है। संजीव पहले से दो और नीरज एक मामले में शामिल रहा है।

    किराएदार और पड़ोसी में मारपीट, लोहे की पाइप मारकर किया घायल

    वसंत कुंज नार्थ थाना क्षेत्र में एक महिला के घर में रह रहे किरायेदार और पड़ोसी के बीच विवाद हो गया। इस पर किरायेदार से घर खाली कराकर पीडि़ता ने पड़ोसी की शिकायत उसके घर पर कर दी। इस पर पड़ोसी ने पीड़िता, उनके बेटे व बहू को लोहे की पाइप से वारकर घायल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

    गौरतलब है कि मसूदपुर निवासी रोशनी (70) के घर में एक किरायेदार रहता था। उसकी पड़ोस के ही एक लड़के टिंकू से किसी बात को लेकर गाली-गलौज और मारपीट हो गई। इस पर पीड़िता रोशनी ने किरायेदार से घर खाली करवा लिया और पड़ोसी टिंकू के घर पर उसकी शिकायत कर दी। यह बात उसको नागवार गुजरी। आरोपित टिंकू ने पीड़िता के घर आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उस पर लोहे की पाइप से वार कर दिया।

    बीच-बचाव करने आए पीड़िता के बेटे और बहू पर भी आरोपित ने लोहे की पाइप से कई वार कर दिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।