प्रद्युम्न हत्याकांड: बेगुनाही के लिए फफक कर रोया अशोक, पत्नी के सामने कबूलनामा
हत्या का मुख्य आरोपी अशोक अपने वकील के समक्ष ही नहीं, बल्कि जेल में अपनी पत्नी के समक्ष भी गुनाह से मुकर गया। वह पत्नी के सामने फफक-फफक कर रोया। ...और पढ़ें

नई दिल्ली [ जेएनएन ]। भोंडसी स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या मामला एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। हत्या का मुख्य आरोपी अशोक अपने वकील के समक्ष ही नहीं, बल्कि जेल में अपनी पत्नी के समक्ष भी गुनाह से मुकर गया। वह पत्नी के सामने फफक-फफक कर रोया। जानिए अशोक का अपनी पत्नी के साथ पूरा कबूलनामा ।
पत्नी ने कहा कि अशोक जेल में मेरे सामने रोता रहा। उसने कहा कि 'तुमको लगता है कि उस मासूम का मर्डर मैंने किया होगा।' उसने कहा कि 'क्या तुम भी मुझे अपराधी मानती हो।] पत्नी ने बताया कि उसने कहा 'वह बच्चों के प्रति इतना निर्मम कैसे हो सकता है। उसने कभी बच्चों पर हाथ नहीं उठाया तो वह एक मासूम को कैसे मार सकता है, वह भी इतने निर्मम तरीके से।' उसने कहा कि अशोक ने मर्डर नहीं किया है और उसे फंसाया गया है।
यह भी पढ़ें: प्रद्युम्न हत्याकांड : CCTV फुटेज का चौंकाने वाला सच, जांच टीम को मिले बड़े सुराग
स्कूल प्रबंधन और पुलिस की चाल
अशोक की पत्नी ने कहा कि उसे जुर्म कबूलने के लिए स्कूल के एक अधिकारी व पुलिस अफसर ने बड़ा प्रलोभन दिया। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि तुम मेरा कहना मान लो तो हम तुम्हारी गरीबी दूर कर देंगे। हत्या का मामला अपने सिर पर लेने के लिए स्कूल प्रबंधन 25 लाख की रकम देने को कहा था। यह भी कहा था कि उसका कुछ नहीं होगा गरीबी जरूर दूर हो जाएगी।
अशोक की पत्नी ने कहा कि जब पीडि़त और आरोपी पक्ष दोनों सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं तो सीबीआइ जांच इसलिए नहीं कराई जा रही कि असली गुनाहगार सामने आ जाएगा। अशोक के परिजन शुक्रवार सुबह जेल में मिलाई करने के लिए गए।
यह भी पढ़ें: प्रद्युम्न की हत्या में शामिल दूसरा शख्स कौन, सही निकला मां का शक
पिता के सवाल पर मौन हो गया अशाके
जेल में अशोक के पिता ने हत्यारोपी बेटे से एक सवाल किया, जो गौर करने वाला है। पिता के सवाल पर अशोक ठिठक गया। पिता ने सवाल किया कि आखिर उस मासूम की हत्या किसने की है। पिता का सवाल इसलिए भी अहम है कि क्योंकि सीसीटीवी फूटेज में वह हत्या के दौरान बाथरुम में देखा गया था। ऐसे में पिता का यह सवाल लाजमी था। लेकिन इस सवाल पर वह मौन ही बना रहा।
अशाके के वकील ने छेड़ा दो छात्रों का राग
हत्यारोपी के वकील ने कहा कि अशोक तो बाथरूम में शौच के लिए गया था। वहां पहले से दो छात्र अपने कपड़े बदल रहे थे। हत्या अशोक ने नहीं की है। पुलिस ने रेयान स्कूल प्रबंधन व असली कातिल को खोजने से बचने लिए पूरी कहानी गढ़ दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।