Delhi Crime: चाणक्यपुरी में इन-ड्राइव के बाइक टैक्सी चालक ने एयर होस्टेस से की छेड़छाड़, विरोध किया तो मारा थप्पड़
Chanakyapuri Molestation दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में इन-ड्राइब कंपनी के बाइक टैक्सी चालक ने एयर होस्टेस के तौर पर काम करने वाली 25 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय जयवीर के रूप में हुई है जिसे घटना के 12 घंटे के भीतर गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। वह उत्तर प्रदेश के औरैया का रहने वाला है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लक्ष्मी नगर से द्वारका जाने के दौरान चाणक्यपुरी क्षेत्र में इन-ड्राइब कंपनी के बाइक टैक्सी चालक ने एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की। घटना आठ अगस्त की है। एयर होस्टेस की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित बाइक टैक्सी चालक जयवीर को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया।
वह पहले भी एक अपराध में शामिल रहा है। पुलिस के मुताबिक एयर होस्टेस ने रात 11 बजे लक्ष्मी नगर से बाइक राइड बुक की। रास्ते में वर्षा होने पर बाइक चालक ने चाणक्यपुरी क्षेत्र में एक पेड़ के नीचे बाइक रोक दी।
एयर होस्टेस को जंगल ले जाने का किया प्रयास
एयर होस्टेस का आरोप है कि जैसे ही वह बाइक से उतरी, बाइक चालक ने उसे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। विरोध करने पर मारपीट की। आरोप है कि बाइक चालक ने एयर होस्टेस को जंगल में ले जाने की भी कोशिश की। तभी वहां से गुजर रहा एक एसयूवी सवार रुका, तो आरोपित भाग गया।
पीड़िता दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में अपने दोस्त के घर जा रही थी। जब वह दोस्त के घर पहुंची तो आपबीती बताई। दोस्त की मां ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।
इतनी सुनसान जगह पर बाइक क्यों रोकी?
उन्होंने पुलिस को बताया कि जब एयर होस्टेस साइमन बोलिवर मार्ग के पास बाइक रोकने पर जब एयर होस्टेस ने बाइक चालक से पूछा कि वह क्यों रुका, तो उसने कहा कि वर्षा हो रही है। जब एयर होस्टेस ने कहा कि पहले से वर्षा हो रही थी, तब बाइक क्यों नहीं रोकी।
इतनी सुनसान जगह पर क्यों रोकी। इतने में बाइक चालक ने उन्हें गलत तरह से छुआ। विरोध करने पर आरोपित ने एयर होस्टेस को थप्पड़ मार दिया।
वहीं, कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ‘इन-ड्राइव’ एक सख्त नीति रखता है और इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करता है। इन-ड्राइव में उपयोगकर्ता की सुरक्षा और संतुष्टि, विशेष रूप से महिला सुरक्षा और अनुभव हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस घटना के लिए गहरा अफसोस और खेद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।