Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल जाने वालों के लिए जरूरी सूचना, स्टेशन पर हुआ है यह बदलाव

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 07 Nov 2021 08:25 AM (IST)

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन परिसर में भीड़ न बढ़े इसे ध्यान में रखकर नौ नवंबर तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाई गई है। दीवाली के पहले ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद

    नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। रेलवे स्टेशनों पर छठ पूजा पर घर जाने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है। इस तरह से सिर्फ यात्रियों को ही प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन परिसर में भीड़ न बढ़े इसे ध्यान में रखकर नौ नवंबर तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवाली के पहले से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। दीवाली के बाद छठ पूजा में घर जाने वाले यात्री ज्यादा संख्या में स्टेशन पहुंच रहे हैं। भीड़ को संभालने के लिए नई दिल्ली रेलव ने स्टेशन व आनंद विहार टर्मिनल पर अस्थायी प्रतीक्षालय बनाए गए हैं।

    यात्रियों को उनके ट्रेन रवाना होने के कुछ देर पहले प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जा रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड जाने वाली अधिकांश ट्रेनें नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होती हैं। इसलिए इन स्टेशनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अतिरिक्त रेल कर्मियों के साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं।

    ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: राकेश टिकैत बोले काले कानूनों के विरोध में ताबूत में आखिरी कील साबित होगी महापंचायत, जानिए अन्य डिटेल

    ये भी पढ़ें- पढ़िये कुमार विश्वास ने प्रदूषित यमुना के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार और वायु प्रदूषण के मुद्दे पर किस राज्य पर कसा तंज