Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: अवैध रुप से यूरिया भंडारन मामले में नरेला थाना पुलिस ने की कार्रवाई, 1538 बैग किए जब्त

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 11:32 PM (IST)

    नरेला में अवैध यूरिया भंडारण का मामला सामने आया है। पुलिस और उर्वरक विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक गोदाम पर छापा मारा और 1538 यूरिया बैग जब्त किए। गोदाम मालिक अतुल बंसल के पास यूरिया भंडारण का लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    अवैध रुप से यूरिया भंडारन मामले में नरेला थाना पुलिस ने की कार्रवाई।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नरेला थाना क्षेत्र में अवैध रुप से यूरिया भंडारन मामले में उर्वरक निरीक्षक व स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संबंधित मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गोदाम से 1538 यूरिया के बैग बरामद किए हैं। पुलिस जांच में पता चला कि यूरिया भंडारन के लिए मालिक के पास कोई लाइसेंस नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि नरेला थाना क्षेत्र में अवैध यूरिया के संबंध में एक पीसीआर काल प्राप्त हुई। सूचना पर नरेला स्थित विशाल बाग पहुंची पुलिस ने पाया कि यूरिया का गोदाम बंद है। पुलिस बीट स्टाफ की मदद से गोदाम मालिक से पुलिस ने संपर्क किया। इस दौरान पुलिस की टीम गोदाम पर ही मौजूद रही।

    19 जुलाई की सुबह गोदाम के मालिक अतुल बंसल ने गोदाम खोला। जहां सेे बड़ी संख्या में पीले और सफेद रंग के यूरिया के बैग पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय को सूचना दी। आई टीम ने गोदाम का निरीक्षण किया। उर्वरक निरीक्षक सत्यवीर शर्मा ने निरीक्षण के दौरान 1538 यूरिया के बैग जब्त किए। जांच के दौरान अतुल बंसल के पास यूरिया के भंडारण या बिक्री का कोई लाइसेंस नहीं मिला।

    पुलिस ने पाया कि गोदाम मालिक ने उर्वरक कानून का उल्लंघन किया। कृषि यूरिया का दुरुपयोग किया है। 20 जुलाई को नरेला थाना पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा -7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner